नए परिसीमन के आधार पर सत्यापन करने महापौर एवं पार्षदो ने की कलेक्टर से मुलाकात 

अम्बिकापुर 19 सितम्बर 2014
अम्ब्किापुर नगर पालिक निगम के वार्डो में नए परिसीमन के आधार पर मतदाता सूची का घर-घर सत्यापन करने और लोगों तक जानकारी पहुंचाने जागरूकता कार्यक्रम चलाने के उद्देष्य से आज नगर निगम के महापौर श्री प्रबोध मिंज के नेतृत्व मे प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर श्रीमती ऋतु सैन से मुलाकात कर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने आग्रह किया। महापौर श्री प्रबोध मिंज ने बताया कि नए परिसीमन को लेकर लोगों में जागरूकता का अभाव है फलस्वरूप वार्डो में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया से मतदाता अवगत नहीं हो पा रहे हैं। उन्होंने अभियान चलाकर और लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को नए परिसीमन के बारे में जानकारी देने का आग्रह किया है। साथ ही पंचायती राज अधिनियिम के तहत जिला पंचायत क्षेत्र के परिसीमन का प्रारंभिक प्रकाषन कर दिया गया है। प्रतिनिधियों ने सीतापुर, मैनपाट और उदयपुर विकासखण्ड में जनसंख्या को देखते हुए वर्तमान जिला पंचायत क्षेत्र के 1-1 सीट को बढ़ाकर 2-2 सीट करने का आग्रह किया है। कलेक्टर ने प्रतिनिधियों को परीक्षण कर आवष्यक कार्यवाही करने आष्वस्त किया है। इस अवसर पर श्री अम्बिकेष केषरी, श्री अखिलेष सोनी, श्रीमती शकुन्तला पाण्डेय, श्री जन्मजय मिश्रा, श्री संदीप सोनी, श्रीमती मंजूषा भगत एवं अन्य पार्षद एवं नागरिकगण उपस्थित थे।