धोखाधड़ी के दो आरोपी रांची से गिरफ्तार… एयरकूलिंग लगाने के नाम पर की थी ठगी

एयर कूलिग सिस्टम लगाने के नाम पर की थी साढ़े तीन लाख की ठगी

अम्बिकापुर

दर्रीपारा निवासी एक व्यक्ति के घर एयर कुलिग सिस्टम लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर लगभग साढ़े तीन लाख की ठगी करने के मामले में रांची के अयार कैप्टल कंपनी के दो भाई को आज मणिपुर पुलिस टीम ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार दर्रीपारा निवासी संजय अम्बष्ट पिता एमजी अम्बष्ट 46 वर्ष ने अक्टूबर 2014 में रांची के एयर कुलिग सिस्टम लगाने वाले अयार कैप्टल कंपनी के बिलाल खान से अपने पूरे घर में एयर कुलिग सिस्टम लगाने की बात कही थी। जिस पर कंपनी के बिलाल खान ने संजय अम्बष्ट से एडवांस के तौर पर 2 लाख रूपये देने की बात कही तो संजय अम्बष्ट ने 15 अक्टूबर 2014 को उसे एडवांस के रूप में 2 लाख रूपये दिये जिसे बिलाल खान ने कपंनी का संचालन कर रहे अपने भाई अब्बूउमर खान के एकाउंट में जमा कर दिया। जिसके कुछ दिन बाद बिलाल खान पुनरू संजय अम्बष्ट के पास आया और पैसा की कमी होने व आफिस खोलने के नाम पर 75 हजार रूपये की मांग की। जिस पर संजय ने उसे 22 नवम्बर 2014 को नगद 75 हजार रूपये दिया। एक माह बाद बिलाल खान फिर से संजय के पास पहुंचा और बताया कि एयर कुलिग के लिए ब्लोउर कलकता से लाना पड़ेगा, जिसका खर्च लगभग 85 हजार है। 24 दिसम्बर को संजय ने बिलाल खान को नगद 85 हजार दिया। संजय से मिले नगद 85 हजार को बिलाल खान ने अपने भाई अब्बू उमर के खाते में जमा करा दिया। लगभग 3 लाख 60 हजार रूपये देने के बाद भी जब संजय के घर एयर कुलिग सिस्टम नहीं लगा तो वह रांची के अयार कैप्टल कंपनी के बिलाल खान से सम्पर्क किया, लेकिन वह कोई न कोई बहाना बनाने लगा। रूपये देने के बाद भी घर में एयर कुलिग सिस्टम नहीं लगने व ठगी किये जाने पर घटना की रिपोर्ट 28 सिम्बर 2015 को मणिपुर पुलिस सहायता केन्द्र में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया। गत दिन मणिपुर पुलिस सहायता केन्द्र के प्रभारी धनजंय पाठक के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों आरोपी भाई को रांची से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस धोखाधड़ी करने वाले भाई को न्यायालय पेश करने की तैयारियों में जुट गई है।