दो शाम निगम की पानी सप्लाई रहेगी बंद : हो सकती है असुविधा

NAGER_NIGAM_AMBIKAPUR, नगर निगम अम्बिकापुर
NAGER_NIGAM_AMBIKAPUR

अम्बिकापुर

गर्मी की तैयारियां नगर निगम ने शुरू कर दी है, नगर निगम में पेयजल विभाग के प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने बताया कि गर्मी को ध्यान में रखकर निगम अंतर्गत जल प्रदाय किये जाने वाले पाईप लाईनों को मेंटेनेंस कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 3 और 4 मार्च को शाम के समय पेयजल व्यवस्था प्रभावित रहेगी। चूंकि पाईप लाईनों के मेंटनेंस का कार्य शुरू किया जा रहा है, जिससे कई स्थानों पर सुधार कार्य किये जायेंगे, जिससे शाम के समय पेयजल उपलब्ध करा पाना मुश्किल होगा, अतः सुबह के समय सप्लाई होगी किन्तु शाम के समय यह व्यवस्था प्रभावित रहेगी। प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने बताया कि केदारपुर पानी टंकी, निगम स्कूल पानी टंकी, थाना चैक पानी टंकी, मणीपुर, नमनाकला, पटपरीया सहित कई अन्य स्थानों पर पेयजल व्यवस्था प्रभावित रहेंगी। प्रभारी सदस्य हेमंत सिन्हा ने आमजनों से अपिल की है कि गर्मी को ध्यान में रखकर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा है, अतः ऐसे समय में दो दिनों तक एक समय ही पानी का सप्लाई होगा, इसे ध्यान में रखते हुए जल का सदुपयोग करें ताकि जल की कमी न हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान गोधनपुर, गांधीनगर, पी.जी. काॅलेज क्षेत्र तथा फुन्दुरडिहारी में पेयजल व्यवस्था प्रभावित नहीं होगी।