दुकान से कपड़ा चुराने वाली महिला गिरफ्तार… CCTV से हुई पहचान…

राजपुर (पूरन देवांगन) नगर में संचालित एक कपड़ा दुकान में कपड़ा चुराने का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है।दुकान में लगे सीसी फुटेज से मामले की जानकारी लगने पर दुकान के संचालक ने मामले की शिकायत थाने में की है। जानकारी के अनुसार नगर के बस स्टैंड में संचालित घनश्याम गारमेंट में रविवार सफ्ताहिक बाजार के दिन शाम करीब चार बजे चार महिलाएं दो छोटे बच्चों को लेकर कपड़ा खरीदने पहुचे थे।दुकान में ढेर सारा कपड़ा देखने के बाद एक पेटीकोट खरीद कर वहाँ से चलते बने।सोमवार को जब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी ने कपड़े समेटने के दौरान कपड़ा कम लगने पर उसने दुकान संचालक अभिषेक कुमार अग्रवाल को इसकी जानकारी दी।जिसके बाद संचालक द्वारा दुकान पर लगे सीसी फुटेज को देखा जिसमे उक्त महिलाओं द्वारा दुकान से महंगे साड़ियां, सूट,फ्रॉक, नाइटी, टॉप, पेटीकोट,एवं समीज को एक झोले में भर कर ले जाते देखा गया।संचालक के अनुसार महिलाएं लगभग 10700 रु के कपड़े चोरी कर ले जाने की बात बताई है।

दुकान संचालक के पिता धनसी राम अग्रवाल के रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों आरोपियों के खिलाफ धारा 379,34 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए सीसी फुटेज के आधार पर अलखडीहा निवासी नारबदीया पति परदेशी 30 वर्ष,एवं एक साढ़े सत्रह वर्षीय नाबालिक आरोपी को पकड़ने में सफलता पाई है,जबकि चोरी में संलिप्त दो अन्य आरोपी अलखडीहा निवासी गंगोत्री पति परदेशी 35 वर्ष एवं मनियरो गिरी पति राजकुमार 35 वर्ष फरार होने में कामयाब हो गए।पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की गई सभी कपड़े बरामद कर लिया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन बदमाश है और राजपुर शंकरगढ़ व कुसमी सहित अन्य जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।इस कार्यवाई में थाना प्रभारी किशोर केवट,के.पी.सिंह,रमेश एक्का,कल्पना निकुंज, अश्विनी सिंह,विवेकमणि तिवारी,शशिशेखर तिवारी,श्यामलाल,पंकज पोर्ते, प्रमोद यादव सहित अन्य लोग थे।