दिग्विजय सिंह के बाद अब चरण दास महंत भी करेंगे पदयात्रा..!

@sanjayyadav

चुनावी जमीन की तलाश मे मंत्री जी का हसदेव पदयात्रा

जीवनदायिनी हसदेव नदी के उद्गम स्थल से करेगें शुरूवात

जांजगीर चांपा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री चरण दास मंहत कल से अपनी चुनावी जमीन की तलाश में हसदेव पदयात्रा की शुरूवात करने जा रहे है. वैसी पूर्व मे कोरबा लोकसभा से चुनाव लड़ कर भारतीय जनता पार्टी के बंशी लाल महतो से लगभग 4500 हजार वोटो से हारे थे। फिर भी अगामी आने वाले चुनाव मे अपनी चुनावी जमीन तलाशने पदयात्रा करने जा रहे है। जो इसके पहले मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी पदयात्रा कर चुके है। इस तर्ज में डां महंत भी अपने पदयात्रा की शुरूवात कोरबा लोकसभा क्षेत्र हसदेव नदी उद्गम स्थल मेंड्रा से कर रहे है. और इसका समापन देवरी ग्राम के हसदेव नदी संगम स्थल में 24 फरवरी को करेगें। कोरबा लोकसभा का ज्यादा एरिया इसे क्षेत्र मे आता है. लोगो मे चर्चा ये भी है कि डां महंत कोरबा से चुनाव लडगें या जांजगीर चांपा विधानसभा से पर ये बात अभी स्पष्ट नही हो पाई है। लेकिन पदयात्रा के बहाने डां.मंहत जरूर अपने समर्थको को जगाने एवं पदयात्रा को चुनावी यात्रा बनाने मे पुरजेर कोशिश मे लगे हैं। कोरिया,कोरबा, जांजगीर चांपा से बहने वाली हसदेव नदी के नाम पदयात्रा मे कांग्रेस पार्टी वरिष्ठ नेता पुनीया,भुपेश बघेल, टीएस बाबा के साथ सभी कांग्रेस पार्टी के नेता शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। आगे देखना होना की इस पदयात्रा से डां. महंत को अपने कार्यकर्ताओ से कितना समर्थन मिल पाता है. आगामी समय मे विधान सभा व लोकसभा दोनो चुनाव होने है. इसी कारण अपने क्षेत्र में वोटरो के साधने की कोशिश भी इस पदयात्रा मे होगी. वैसे डां. मंहत कहां से चुनाव लड़गें ये अभी स्पष्ट नही है. पर कार्यकर्ताओं मे चर्चा है ि कवे कोरबा लोकसभा के किसी भी विधान सभा से चुनाव लड़ सकते हैं क्योकि भाजपा के बंशी लाल से हार का अंदर लगभग 4500 वोटो से ही था। लेकिन डां. मंहत को अपने जन्म भूमि सक्ती विधान सभा ज्यादा सुरक्षित दिख रही है ऐसा देखा जा रहा है।