था बिल पांच सौ का…और SECL को लाखो का चुना लगाकर…7 वर्षो से था फरार…अब हो गई जेल!…

सूरजपुर (आयुष जायसवाल ) …नवपदस्थ आईजी सरगुजा के.सी.अग्रवाल द्वारा 11 मार्च को सूरजपुर जिला निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को पुराने अपराधों को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए थे….आईजी के आदेश पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर जी.एस.जायसवाल द्वारा थाना प्रभारियों को पुराने मामले में फरार आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे… फर्जीवाड़ा के मामले में आरोपी नंदकुमार लहरे के विरूद्व कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर 4 लाख 50 हजार रूपये का टाटा मेमोरियल हाॅस्पिटल मुम्बई से इस्टीमेट प्राप्त कर एसईसीएल विश्रामपुर में फर्जी के आधार पर 4 लाख 50 हजार रूपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट प्राप्त कर मानव कल्याण सेवा समिति का कंवरिंग लेटर लगाकर टाटा मेमोरियल हास्टिपल में जमा किए किन्तु पीड़ित व्यक्ति के ईलाज में केवल 5 सौ रूपये खर्च होने के कारण 4 लाख 49 हजार 5 सौ रूपये जो कि एसईसीएल को मिलना था उसे कूटरचित दस्तावेज के आधार पर मानव कल्याण सेवा समिति बिलासपुर के खाते में ट्रान्सफर कराकर लाभ अर्जित किया था…

उक्त मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं सीएसपी डी.के.सिंह के मार्गदर्शन में विश्रामपुर की पुलिस टीम के द्वारा थाना विश्रामपुर में पंजीबद्व अपराध क्रमांक 97/12 धारा 420, 468, 471, 120बी भादवि के प्रकरण में 7 वर्षो से फरार आरोपी नंदकुमार लहरे पिता स्व. चरणदास लहरे निवासी ग्राम भाटापारा कोसीर, थाना कोसिर, जिला रायगढ़ को रायगढ़ के खरसिया के पास पुलिस टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा और विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया….

कार्यवाही में थाना प्रभारी विश्रामपुर कपिलदेव पाण्डेय, एएसआई चंदेश्वर राम, विमलेश सिंह, प्रधान आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, आनंद सिंह, आरक्षक अखिलेश पाण्डेय एवं सुभाष पैंकरा सक्रिय रहे….