टोनही संदेह में महिला की हत्या ….

जशपुर नगर से तरुण प्रकाश की रिपोर्ट

 

आज के आधुनिक युग भी जादू टोना जेसे मामले जशपुर जिले में सामने आ रहे है जिसका जीता जागता उदाहरण है जशपुर जिले का तपकर थान छेत्र अंतरगत ग्राम केरसई में 55 वर्षीय महिला कि टोनही संदेह में हत्या कर दी गई पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है पुलिस के मुताबिक मृतिका सावित्री बाई पति स्व,नान राम 55 साल कि हत्या टोनही के संदेह में कि गई है प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी इंद्रनाथ पिता शंकर राम 25 वर्ष सावित्री के ऊपर सक किया करता था जिसका कारन उसकी बीमारी थी हम आप को बता दे कि आरोपी कई दिनों से बीमार चल रहा था जिसका जिमेदार वो सावित्री को मानता था ,कल सावित्री अपनी सहेली के यहाँ घूमने गई हुई थी जहा से लोटते वकत आरोपी इंद्रनाथ उसके साथ ही था वापसी में साई डांड जंगल के पास करीबन 2. 30 बजे। मोका देख कर सावित्री कि पत्थर से कुचला कर हत्या कर दी और लास को जंगल में फेक दिया पुलिस ने मामले में आरोपी इंद्रनाथ को हिरासत में ले लिया है और धारा 302 के तहत हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है
पहले भी कई बार हो चुकी है टोनही के संदेह में हत्या
आदवासी बाहुल्य जशपुर जिले में पहले भी महिलाओ कि हत्या टोनही के सक में हो चुकी है जिसका मुख्य कारण अंधविस्वास अशिक्छा के कारण इस तरह कि घटाने होती हैआज के आधुनिक युग में इस तरह कि घटना मानवता को शर्मसार करती है आदिवासी इलाका होने के कारण आज भी यहाँ जादू टोना जेसी कु कीर्ति यहाँ आसानी से फल फूल रही और बेकसूर लोगो कि जन जा रही है
समाज को होना होगा सजग
समाज को इस तरह कि कु कीर्तियों से बचना होगा ताकि इस तरह कि घटना दोबारा न हो पाय .