जिले के संकुलों में शिक्षाकर्मियों की एकता बैठक, होगा अनिश्चितकालीन आंदोलन….

सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय शिक्षक संघ जिला सूरजपुर द्वारा जिले के छः विकासखण्डों के 111 संकुलों में शिक्षाकर्मियों के ब्लॉक व् जिलास्तरीय समस्याओं के समाधान सहायक शिक्षक पंचायत की पदोन्नति, सी.पी.एफ कटौती, ऐरियर्स भुगतान सहित क्रमोन्नति व् शासकीयकरण के मुद्दे को लेकर पूर्णतः शाला बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की रणनीति बनाई गई।

यह जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष सचिन त्रिपाठी ने बताया की लम्बे समय से जिला व् राज्यस्तरीय समस्याओ के समाधान हेतु प्रदेश के स्थापित शिक्षाकर्मी संघो के द्वारा समय-समय पर मांग की जाती रही है लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा हर बार अनदेखी किये जाने के कारण सभी संघो ने शीघ्र एकजुट हो अनिश्चितकालीन हड़ताल की रणनीति बनाई है। एकता व् आंदोलन के इसी प्रक्रिया में सूरजपुर जिले में चाँदनी-बिहारपुर से लेकर प्रेमनगर तक के प्रत्येक संकुल अध्यक्षों के नेतृत्व में पंचायत शिक्षकों की बैठक आहूत की गई जिसमे विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सांगठनिक एकता व् आगामी आंदोलन को सफल बनाने की सपथ ली। संघ की एकता बैठक में मुख्य रूप से बिहारपुर, देवनगर, दुरती, केतका, करंजी, रैसरा, कैलाशपुर, सलका, रामेश्वरम, कृष्णपुर, परशुरामपुर, बिश्रामपुर, बसदेई, रामनगर, उमापुर, सेमरा, लांजित, बुंदिया, पोंडी, करसी, दवना, तिवरागुड़ी, मसगा, कंचनपुर, खैरा, मोहरसोप, मोहली, ठाड़पाथर, नवाटोला, बेगारीडांड के संकुल अध्यक्षों की प्रमुखता रही।

QPYFjW