जिला मुख्यालय में आरएसएस का पथ संचलन, हजारों स्वयं सेवक होगें शरीक

अन्नदान कर नगरवासियों ने किया स्वयं सेवकों के भोजन की व्यवस्था
जशपुरनगर

जिला मुख्यालय जशपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वारा भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया है,, जानकारी देते हुए आरएसएस के जिला प्रचार प्रमुख राजेश अबस्ट ने बताया कि नगर के दो स्थानों से पथ संचलन प्रारंभ होगा और एक निश्चित स्थान पर दो टुकड़ियां बस स्टैण्ड में आ कर एकजुट हो जाएंगी. श्री अबस्ट ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक द¨पहर सवा 1 बजे नगर के बीटीआई मैदान और कल्याण आश्रम से स्वयं सेवकों की अलग-अलग टुकड़ियों द्वारा पथ संचालन का प्रारंभ किया जाएगा. बीटाआई मैदान से रवाना हुई स्वयं सेवकों की टुकड़ी पथ संचलन करती हुई भागलपुर चौक,स्टेडियम चौक,कल्याणआश्रम चिकित्सालय,संगम चौक,शिवमंदिर चौक (दरबारी टटोली, हनुमान मंदिर, गौशाला होते हुए दोपहर पौने 2 बजे बस स्टेण्ड पहुंचेगी. यहां से सरस्वती शिशु मंदिर,बाला साहेब देशपांडे उद्यान होते हुए दोपहर सवा 2 बजे स्टेडियम पहुचेगी. इसी तरह कल्याण आश्रम मैदान से रवाना होने वाली स्वयं सेवकों की टुकड़ी जय स्तंभ चौक,राधा कृष्ण मंदिर,बालाजी मंदिर,हनुमान मंदिर,मधुवन टौली चौक, बेलमहादेव चौक, कदम टोली चौक,महाराजा चौक,शनि मंदिर चौक,बिरसा मुंडा चौक,जैन मंदिर होते हुए दोपहर पौने दो बजे बस स्टेण्ड पहुंचेगी. बस स्टेण्ड में दोनों टुकड़ियां एकजुट हो कर सरस्वती शिशु मंदिर,बाला साहेब देशपांडे उद्यान होते हुए शिव मंदिर चौक पहुचेगी. यहां दोनों टुकड़िया पुनः अलग होते हुए स्टेडियम के मुख्य द्वारा और पश्चिम द्वारा से मैदान में प्रवेश करेगी.
नगरवासियों ने सम्हाली भोजन की जिम्मेदारी –
आरएसएस के पथ संचलन कार्यक्रम में हजारों स्वयं सेवकों के जुटने की उम्मीद है. प्रचार प्रमुख राजेश अबस्ट ने बताया कि स्वयं सेवकों के भोजन की व्यवस्था नगरवासियों ने अन्नदान कर की है. स्वयं सेवकों के भ¨जन की व्यवस्था कल्याण आश्रम और बसंत बिहार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में की गई है.