जिला पंचायत CEO को पत्र देकर शिक्षाकर्मियों ने की स्कूलों में वापसी…

अम्बिकापुर शिक्षाकर्मियों के प्रांतीय पदाधिकारी द्वारा छात्रहित को ध्यान रखते हुए हड़ताल वापस लेने की सूचना देते हुए अम्बिकापुर मे धरना स्थल मे हड़ताल समाप्ति की घोषणा करने के पश्चात शिक्षा कर्मी पदाधिकारीयों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग पाण्डेय को हड़ताल समाप्ति की औपचारिक सूचना दी एवं सभी साथियों से आग्रह किया कि तत्काल विद्यालय मे जा कर कार्यभार ग्रहण करें व अध्यापन प्रारंभ करें.. मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने भी शिक्षा कर्मियों के इस फैसले का स्वागत किया और सभी को अपनी अपनी स्कूलों में अध्यापन कार्य में तत्परता से लगने की अपील की.. गौरतलब है की देर रात हड़ताल समाप्ति की खबर लगते ही अमूमन हर स्कूल में शिक्षाकर्मी समय पर पहुच कर अपना कार्य भार सम्हाला.. इस पूरे आन्दोलन में शिक्षाकर्मियों का अनुशासन देखने लायक था.. संगठन के आह्वान पर जहाँ सभी शिक्षा कर्मियों ने एक साथ शाळा त्याग दिया था वही हड़ताल समाप्ति की घोषणा के साथ तुरंत ही सभी अपने काम में बिना देरी किये लग गए..