पुलिस लाइन से पुलिसकर्मी का बाइक हो गया था गायब..बाद में पता चला पुलिसवाले ने ही चुराई थी बाइक, दो गिरफ़्तार

जांजगीर-चांपा. पुलिस पर लोगों की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है. जिसे पूरा करने के लिए वो 24 घंटे मुस्तैदी से ड्यूटी करके लोगों की जान माल की सुरक्षा करते हैं. जिससे कभी किसी के साथ कोई घटना न हो. इसलिए लोगों का पुलिस पर अटूट विश्वास भी है. लेकिन कुछ पुलिसवाले कभी-कभी अपनी वर्दी का महत्व नहीं समझते. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक पुलिस आरक्षक ने पुलिस की ही बाइक चुरा ली. हालांकि, पुलिस ने आरोपी आरक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है.

मामला जिले के जांजगीर थाना का है. जानकारी के मुताबिक, बीते 24 नवंबर को एक पुलिस आरक्षक का बाइक पुलिस लाइन से चोरी हो गया था. जिसकी शिकायत पीड़ित पुलिस आरक्षक ने थाने में किया. जहाँ चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. इसी बीच जांच के दौरान पता चला कि बाइक एक पुलिस आरक्षक ने ही की है. जिसका नाम राकेश रात्रे है. आरक्षक ने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था.

पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पामगढ़ थाना क्षेत्र के डोंगाकहरौद से आरोपी आरक्षक और उसके साथी को किया गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.