जशपुर जिला जनसंपर्क कार्यालय के समाचार…

जिले के 24 धान उपार्जन केन्द्र के लिये निगरानी समिति गठित
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2013/ कलेक्टर श्री एल. एस. केन द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2013-14 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का की खरीदी हेतु जिले के 24 धान उपार्जन केन्द्र के लिये निगरानी समिति का गठन किया गया है। निगरानी समिति के द्वारा संबंधित समितियों में धान खरीदी व्यवस्था की निगरानी की जावेगी एवं समिति स्तर पर धान की गुणवत्ता संबंधी विवादो का निराकरण किया जावेगा।
धान उपार्जन केन्द्र के लिये गठित समिति में कुल पाॅच सदस्य हैं। उपार्जन केन्द्र कुनकुरी के लिये गठित समिति में श्री सुखदेव साय, अध्यक्ष आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कुनकुरी, श्री बाल कृष्ण शर्मा, अध्यक्ष नगर पंचायत कुनकुरी, श्री टी. टोप्पो कृषि विकास अधिकारी कुनकुरी, श्री रामदेव कायता जनप्रतिनिधि कुनकुरी एवं श्री आनदं ंिसह जनप्रतिनिधि ग्राम लोधमा शामिल हैं। उपार्जन केन्द्र नारायणपुर के लिये गठित समिति में श्री सुखदेव साय अध्यक्ष आ. जाति सेवा सह. समिति कुनकुरी, श्री सुनील सरपंच ग्राम पंचायत नारायणपुर, श्री अमितेश कुमार सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री राजेन्द्र यादव नारायणपुर जनप्रतिनिधि, श्री कलेश्वर राम ग्राम दाराखरिका जनप्रतिनिधि शामिल हंै। उपार्जन केन्द्र दुलदुला के लिये गठित समिति में श्री राजकुमार राम अध्यक्ष आ. जाति. सेवा सह. समिति दुलदुला, श्री क्लेमेन्ट लकड़ा सरपंच ग्राम पंचायत दुलदुला, श्री सी.पी. श्रीवास्तव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री जगदीश प्रसाद गुप्ता ग्राम दुलदुला जनप्रतिनिधि, श्री विशेश्वर यादव ग्राम दुलदुला जनप्रतिनिधि शामिल हैं। उपार्जन केन्द्र तपकरा के लिये गठित समिति मे श्री बसंत कुमार साय अध्यक्ष जा. जाति.सेवा सह. समिति तपकरा, श्रीमति सुमित्र कश्यप् सरपंच ग्राम पंचायत तपकरा, श्री पी.एस. पैकरा कृषि विकास अधिकारी, श्री मनोज यादव तपकरा जनप्रतिनिधि, श्री राजेन्द्र गुप्ता तपकरा जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र कोनपारा के लिये गठित समिति में श्री बसंत कुमार साय अध्यक्ष आ.जा.सवा सह. समिति तपकरा, श्री भूषण एक्का सरपंच ग्राम पंचायत कोनपारा, श्री सुधराम गंगा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री गोविन्द्र सिंह ग्राम टाकमुण्डा जनप्रतिनिधि, श्री तेजश्वरी सिंह ग्राम पोस्ट अंकिरा जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र भगोरा के लिये गठित समिति में श्री बसंत कुमार साय अध्यक्ष आ. जाति सेवा सह. समिति भगोरा, श्री इलियश खाखा सरपंच ग्राम पंचायत भगोरा, श्रीमती पुणिमा भार्गव ग्रागीण कृषि विस्तार अधिकारी जशपुर, श्री आनंद पैंकरा भगोरा जनप्रतिनिधि, श्री निस्तोर बरला भगोरा जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र गम्हरिया के लिये गठित समिति में श्री बिरीयार राम अध्यक्ष आ. जाति.सेवा सह. समिति गम्हरिया, श्री बीरबल राम सरपंच गम्हरिया, श्री जी.एस.तोमर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी जशपुर, श्रीमती इंन्द्रावती अध्यक्ष जनपद पंचायत जशपुर जनप्रतिनिधि, श्री छलकू राम पंच ग्राम पंचायत गम्हरिया जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र मनोरा के लिये गठित समिति में श्री दिलीप कुमार अध्यक्ष आ. जाति. सेवा सह. समिति मनोरा, श्रीमती मीना बाई, सरपंच ग्राम पंचायत मनोरा, श्री एस. केरकेट्ठा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोरा, श्री सोनू ठाकूर मनोरा जनप्रतिनिधि, श्री बजूनंदन मनोरा जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र सोनक्यारी के लिये गठित समिति में श्री दिलीप कुमार अध्यक्ष आ. जाति. सेवा सह. समिति मनोरा, श्री फिटुल राम सरपंच, श्री जी.आर. चैहान ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मनोरा, श्रीमती त्रिवेणी यादव ग्राम सोनक्यारी जनप्रतिनिधि, श्री चरण राम सोनक्यारी जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र बगीचा के लिये गठित समिति में श्री गेंदाबिहारी सिंह अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति बगीचा, श्री प्रभात सिडाम अध्यक्ष नगर पंचायत बगीचा, श्री फ्रांसिस लकड़ा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बगीचा, श्री बराम नागेश लोटा जनप्रतिनिधि, श्री विधाधर यादव डूमरटोली जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र कुर्रोग के लिये गठित समिति में बालकिशोर राम अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति बगीचा, श्री विश्नाथ सरपंच गुर्रोग, श्री एस.एस. पैंकरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री सुखनाथ, गुडलू जनप्रतिनिधि, श्री बलदेव सिंह गुडलू जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र शाहीडांड के लिये गठित समिति में श्री बालकिशोर राम अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति बगीचा, श्री विश्नाथ सरपंच गुर्रोग, श्री एस.एस. पैंकरा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री सुखनाथ, गुडलू जनप्रतिनिधि, श्री बलदेव सिंह गुडलू जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र सन्ना के लिये गठित समिति में कुसुम बैरागी अध्यक्ष आ. जाति सेवा सह. समिति सन्ना, श्रीमती सिसिलिया कुजूर सरपंच, श्री के.पी.नायक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री रमस्वरूप यादव सन्ना जनप्रतिनिधि, श्री शिवनारायण गुप्ता सन्ना जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र पण्ड्रापाठ के लिये गठित समिति में श्री एतवर राम अध्यक्ष आ.जाति.सेवा सह. समिति पण्ड्रापाठ, श्रीमती जलमुनी सरपंच ग्राम पंचायत पण्ड्रापाठ, श्री ए.के. तिर्की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री महेश राम मुडाकोना जनप्रतिनिधि, श्री जगदीश यादव तेन्दपाठ जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र कांसाबेल के लिये गठित समिति में श्री शोभित साय अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति कांसाबेल, श्री रेमिस तिर्की सरपंच ग्राम पंचायत कांसाबेल, श्री बी.आर. माहेश्वरी वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कांसाबेल, श्री सुनील गुप्ता कांसाबेल जनप्रतिनिधि, श्री सालिक साय पोगरों जनप्रतिनधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र चोंगरीबहार के लिये गठित समिति में श्री शोभित साय अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति कांसाबेल, श्री असुनदेव साय सरपंच ग्राम पंचायत चोंगरीबहार, श्री सुदेश भगत ग्राम वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, श्री अजर साय बांसबहार जनप्रतिनिधि, श्री बालेश्वर कटंगखार जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र पत्थलगांव के लिये गठित समिति में श्री दसरथसिंह राठिया अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति पत्थलगांव, श्री बिहारी लाल भगत नगर पंचायत अध्यक्ष, श्री एस.आर.खाण्डे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पत्थलगांव, श्री संजय रोहिला पत्थलगांव जनप्रतिनिधि, श्री सुनील अग्रवाल पत्थलगांव जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र तमता के लिये गठित समिति में श्री जमीर साय अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति तमता, श्री उतरा बाज सरपंच ग्राम पंचायत तमता, श्री के.आर. सिंह ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, गोविन्द अग्रवाल तमता जनप्रतिनिधि, सदानंद शर्मा तमता जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र केराकछार के लिये गठित समिति में श्री जमीर साय अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति केराकछार, श्री दिलबोध तिर्की सरपंच, श्री बी.आर.दिनकर ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री मनाराम भगत केराकछार जनप्रतिनिधि, श्री कैलाश यादव गोढीकला जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र किलकिला के लिये गठित समिति में श्री राम देव भगत अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह. समिति किलमिला, श्री दिनेश्वरी सिदार सरपंच ग्राम पंचायत किलकिला, श्री जी.एल. यादव ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री सुरेन्द्र भगत किलकिला जनप्रतिनिधि, श्री विरेन्द्र ग्राम इला जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र घरजियाबथान के लिये गठित समिति में श्री तिरपन एक्का अध्यक्ष आ. जाति सेवा सह. समिति घरजियाबथान, श्रीमती बुढ़िया बाई सरपंच ग्राम पंचायत घरजियाबथान, श्री नितिन शर्मा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री दिलेश्वर सिंह घरजियाबथान जनप्रतिनिधि, श्री योगेश बेहरा पाकरगांव जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र लुडेग के लिये गठित समिति में श्री लघुराम पैंकरा अध्यक्ष आ. जाति. सेवा सह. समिति लुड़ेग, श्री रेमिश तिर्की सरपंच ग्राम पंचायत लुड़ेग, श्री परमेश्वर भगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकाहरी, श्री कंवरभान मिततल लुड़ेग जनप्रतिनिधि, श्री जगदीश खुटियां लुड़ेग जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र बागबहार के लिये गठित समिति में श्री हरीसाय परहा अध्यक्ष आ.जाति. सेवा सह.समिति बागबहार, श्री रवि परहा सरपच ग्राम पंचायत बागबहार, श्री ललीत राम भगत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री शिव बंजारा बागबहार जनप्रतिनिधि, श्री आनंद शर्मा बागबहार जनप्रतिनिधि शामिल है। उपार्जन केन्द्र कोतबा के लिये गठित समिति में श्री जय सिंह पैंकरा अध्यक्ष आ. जाति. सेवा सह. समिति कोतबा, श्रीमती हेमवती भगत अध्यक्ष नगर पंचायत कोतबा, श्री सौरभ पटेल ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, श्री धरम साहू कोतबा जनप्रतिनिधि, श्रीसागर लाल अग्रवाल कोतबा, जनप्रतिनिधि शामिल हैं।

 

 

मद्य निषेध दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्याख्यान गोष्ठी का आयोजन
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2013/

पंचायत एवं समाज कल्याण विभाग जशपुर द्वारा जिला स्तर पर 18 दिसम्बर 2013 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे से बाबा गुरू घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में मद्य निषेध दिवस के अवसर पर संगम चैक दुर्गाबाड़ी के प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं व्याख्यान, गोष्ठी की प्रस्तुती हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अभिहित अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2013/

मतदान केन्द्र क्रमांक 197 मनोरा-1 एवं 198 मनोरा-2 के अभिहित अधिकारी को कर्तव्य में अनुपस्थित पाये जाने के कारण उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने हेतु उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आई.एल. ठाकुर द्वारा मंगलवार को मतदान केन्द्र क्रमंाक 197 मनोरा-1 एवं 198 मनोरा-2 का निरिक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान अभिहित अधिकारी अनुपस्थित पाये गये। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

 

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 31 दिसम्बर तक
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2013/

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य 16 दिसम्बर 2013 से 31 दिसम्बर 2013 तक किया जाना है, इस अवधि में 22 दिसम्बर 2013 एवं 29 दिसम्बर 2013 को विशेष ग्राम सभा आयोजित कर पात्र मतदाताओं का नाम जोड़ने एवं अपात्र मतदाता का नाम काटने हेतु ग्राम सभा के माध्यम से जानकारी प्राप्त किया जावेगा।
25 दिसम्बर 2013 को विशेष अभियान चलाकर जिसमें अभिहित अधिकारी एवं बुथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर जाॅंचकर, नाम जोड़ने एवं काटने का कार्य करेंगे। इस कार्य के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा सर्व संबंधित को आदेश जारी कर दिया गया है। मंगलवार को समय-सीमा बैठक के दौरान श्री डी. के सिंह, अपर कलेक्टर जशपुर के द्वारा सभी जिला स्तर के अधिकारियों को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर सहयोग करने की बात कही।

 

 

आयकर के 24-जी एवं 26-क्यू के संबंध में सेमिनार 24 दिसम्बर को
जशपुरनगर 17 दिसम्बर 2013/

भारत सरकार, वित मंत्रालय, राजस्व विभाग, कार्यालय आयकर अधिकारी (टी.डी.एस.) महिमा कमर्शियल काम्पलेक्स, व्यापार विहार बिलासपुर द्वारा आयकर के 24-जी एवं 26-क्यू के संबंध में 24 दिसम्बर 2013 को दोपहर 12 बजे से 2 बजे जक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर के सभा कक्ष में सेमिनार आयोजित किया जावेगा।
जिला कोषालय अधिकारी ने जशपुर जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को उक्त सेमिनार में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा है।