आस्ता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने सिविक एक्षन प्रेाग्राम किया..

 

81 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के ई कंपनी अस्ता क्षेत्र मे  नक्सल प्रतिरोधात्मक डियूटी के साथ-साथ समय-समय पर सिविक एक्षन प्रोग्राम कर ग्रामीणों का विष्वास जीत रहे है इसके तहत दिनांक 14ध्12ध्2013 को श्री अखिलेष कुमार सिंह, कमाण्डेन्ट-81 वीं वाहिनी के.रि.पु.बल के मार्गदर्षन में श्री रामवतार भलोटिया, उप कमाण्डेंट तथा निरीक्षक एस.ए.खान कंपनी कमाण्डर ई/81 वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल अस्ताा द्वारा सिविक एक्षन प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसके तहत ग्राम हर्री, टुकुपानी, खड़कोना ,अजधा, बुधगाँव, इराई, रांझाडीप्पा, बिरला जिला जषपुर (छ0ग0) और आसपास के गाॅवों के गरीब ग्रामीणों को कम्बल, मच्छरदानी, खाना पकाने का बर्तन, लेम्प के साथ सोलर प्लेट सहित, पानी की टंकी (सिन्टेकस) तथा स्कूली बच्चो को खेल-कूद की सामग्री जैसा कि हाँकी ,फुटबाल, बाँलीबाँल, बाँलीबाल नेट व अन्य सामग्री बाॅटी गई ।
नक्सली क्षेत्र में लोगों की सुरक्षा में तैनात जवान जहाॅ सुरक्षा करने के लिए दिन-रात एक करके रहते है वहाँ ग्रामीणों को जागरूकता करने का काम भी कर रही है । इस सिविक एक्षन प्रोग्राम में आस्ता थाना प्रभारी उपनि0 श्री राजेष कुमार , बी.डी.सी. हैपिक कमल कुजूर , सरपंच सुलुराम गा्रम बहरोना तथा क्षेत्र के नजदीकी गावों के गा्रमीण , स्कूलों के छात्र-छात्राऐं और षिक्षकगण भारी संख्या मे उपस्थित थे।