छत्तीसगढ के मंत्री है पाँकेटमार.. वी.के.हरीप्रसाद

 

अम्बिकापुर-  इंदिरा प्रियदर्शनी बैंक घोटाले और नार्को टेस्ट के तथ्यो की आड मे छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने छत्तीसगढ के मंत्रियो को पाँकेटमार कहा है, उनके मुताबिक जो अमीरो को लूटता है वो डकैत है और जो गरीबो को लूटता है वो पाकेटमार है,, , क्योंकि यह सरकार गरीबों को लुटने का कार्य कर रही है। सरकारी विकास के खोखले दावे का सरकार के आंकड़े ही झुठलाते हैं, दस सालों में प्रदेष में गरीबी लगातार बढ़ी है। भाजपा और कांग्रेस में बुनियादी फर्क है, हमारे नेता प्रधानमंत्री की कुर्सी को त्यागते हैं और उनके नेता मुंगेरी लाल की तरह नकली लाल किले से नकली प्रधानमंत्री बनकर भाषण देने को अपनी बहादुरी मानते हैं।
कांग्रेस महासचिव औरछत्तीसगढ़ प्रभारी वीके हरिप्रसाद ने कही। वे सरगुजा जिले के अम्बिकापुर में आदिवासी एवं किसान महासम्मेलन मे हिस्सा लेने संभाग मुख्यालय अंबिकापुर पंहुचे थे । इस मौके मे हरीप्रसाद ने  प्रदेश की रमन सरकार को हर मोर्चे मे घेरने का प्रयास किया,, उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 4 प्रतिषत कृषि भूमि में कमी हुई है। इसका कारण राज्य सरकार है जो उद्योगपतियों को कौड़ीयों के दाम पर खेती की जमीन बेच रही है। केन्द्र सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल लाकर किसानों को राहत दी है, अब किसानों की मर्जी के बिना कोई भी उनकी जमीन नहीं ले सकेगा। भाजपा कभी किसानों का हित नहीं सोचती उनके प्रधानमंत्री का सपना देखने वाले नेता यहां आकर भाषण देते हैं लेकिन किसानों के बारे में कुछ भी नहीं कहते। वे कुछ कह भी नहीं सकते क्योंकि गुजरात में उन्होंने एक लाख से अधिक किसानों को सिर्फ इसलिये जेल भेज दिया था कि वो बिजली का बिल नहीं भर सके थे। श्री हरिप्रसाद ने कहा कि भाजपा नीति और नियत की बात करती है केन्द्र की यूपीए सरकार की नीतियों और अपने राज्य सरकार की भाजपा सरकार की तुलना कीजिए। केन्द्र सरकार ने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, एनआरएचएम, षिक्षा का अधिकार जैसे सोलह जीवन शैली को बदलने वाली योजनाएं लायी है। राज्य की सरकार ने सिर्फ चावल बांटने का काम किया है। यह चावल भी केन्द्र सरकार किसानों से 27 रूपये में खरीद कर बीपीएल और अंत्योदय परिवारों के लिये चार रूपये में राज्य सरकार को उपलब्ध कराती है। हम विकास की बात करते हैं और ये राम मंदिर, धर्म जाति के नाम पर लोगों को आपस में लड़ाने का काम करती है। प्रदेष में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब है, षिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था नहीं है, अपने बच्चों का भविष्य बनाने बीमार, बुर्जुगों का ईलाज कराने दूसरे राज्य में जाना पड़ता है। अब फैसला आपको करना है, मतदान करने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार कर लें। कांग्रेस ने आपको क्या दिया और किसानों और आदिवासियों का जमीन लुटने वाली भाजपा सरकार ने क्या दिया है? प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष चरण दास महंत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि हमारी नेता ने कुर्सी का त्याग किया है, हमंे उनके रास्ते पर चलते हुए पद का मोह छोड़ कर कांग्रेस के लिये कार्य करना हैं। सरकार की नाकामी से दरभा घाटी में शहीद हुए कांग्रेस के नेताओं के सपनों को साकार करना है। चुनाव की घड़ी नजदीक आ गई है आपसी मतभेद भुलकर हम सब कांग्रेस का सिपाही बनकर काम करेंगे तो रमन सरकार की झूठी सरकार को उखाड़ फेंकना कोई बड़ा काम नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रदेष में सरकार बनी तो कई अवसर मिलेंगे। प्रदेष में बिगड़ती कानुन व्यवस्था के लिये सीधे तौर पर मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए श्री महंत ने कहा कि इंदिरा प्रियदर्षिनी बैंक घोटाले की सीडी से स्पष्ट है मुख्यमंत्री और उनके वरिष्ठ मंत्री अपराधियों से घूसखोरी कर उन्हें संरक्षण देते हैं। ऐसे मुख्यमंत्री के रहते प्रदेश की चौदह हजार से अधिक आदिवासी बालिकाएं जो कि सरगुजा संभाग से गायब हुई है, झलिमारी के आदिवासी छात्रावास जिन बालिकाओं को दैहिक शोषण हुआ। उन्हें न्याय कैसे मिलेगा ? केन्द्रिय कृषि राज्य मंत्री श्री चरण दास महंत ने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनती है तो किसानों को तीन साल का बकाया बोनस हम देंगे। कांग्रेस किसानों का धान दो हजार रूपये के समर्थन मूल्य पर खरीदने और गरीबों को 35 किलो मुफ्त चावल देने के वायदे पर भी कायम है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेष कांग्रेस उपाध्यक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस किसानों और आदिवासी के विकास के लिये सदैव तत्पर रही है। कृषि राज्य मंत्री बनने के बाद श्री महंत के प्रयासों से मैनपाठ में आलू प्रसंस्करण केन्द्र का शुभारंभ हुआ। उन्होंने किसानों के हित में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना पर बल दिया। कार्यक्रम को विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष रामपुकार सिंह, प्रतापपुर विधायक एवं पूर्व कृषि मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह, सीतापुर विधायक अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक रामदेव राम, पूर्व सांसद खेलसाय सिंह, सूरजपुर जिलाध्यक्ष यूएस सिंहदेव, निवेदिता चटर्जी, संस्कृत बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष चिंतामणी महाराज, अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष बृहस्पति सिंह, कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता शफी अहमद, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आलोक दुबे, मीडिया सेल अध्यक्ष द्वितेन्द्र मिश्रा, , प्रदेश सचिव श्यामलाल जायसवाल, पूर्व विधायक भानुप्रताप सिंह, देवसाय मरावी, जैसे दिग्गज कांग्रेसी मौदूद रहे।

33333333कांग्रेस सम्मेलन मे भटगांव ,सीतापुर और कई विधानसभा के दावेदारो ने किया शक्ति प्रदर्शन 

किसान सम्मेलन के बहाने एक बार कांग्रेस के उम्मीदावारो ने अपने शीर्ष नेतृत्व के पास अपने वजन का संदेश भेजना चाहा,, लिहाजा उन्होने ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव श्री हरीप्रसाद और पीसीसी अध्यक्ष के समक्ष हर मौके पर अपने ताकत और समर्थक दिखाने का प्रयास किया। जिसमे सीतापुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा कांग्रेस विधायक के टिकट पर खतरा भी मंडराने लगा है।

प्रेस कांफ्रेस मे दागीयो के अध्यादेश पर भाजापा पर साधा निशाना

वीके हरी प्रसाद ने किसान और आदिवासी सम्मेलन के पहले एक प्रेस वार्ता आयोजित की, जिसमे उन्होने दागियो के लिए स्वीकार अध्यादेश वापस लेने के सवाल पर पहले तो मीडिया से ही प्रश्न कर दिया(क्या भाजपा मे दागी  नही है) लेकिन बाद मे उन्होने कुछ कलमाणी ,राजा जैसे कुछ नामो का हवाला देते हुए  कहा कि कांग्रेस ने सभी दागियो और भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगो को बाहर का रास्ता दिखाया है, लेकिन भाजपा ने अभी तो बंगारु लक्ष्मण जैसे लोगो को अभी तक कोई कारवाही नही की है।

कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 2056 लोगो ने किया है.. कांग्रेस प्रवेश 
अम्बिकापुर/प्रदेष की भाजपा सरकार से तंग और कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित समाज के अलग-अलग वर्ग और राजनीतिक दलों के 2056 पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। भाकपा के नौजवान सभा के प्रदेष सचिव एवं अधिवक्ता पवन पाण्डेय ने दो सौ से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस का दामन थामा। पनिका समाज के जिलाध्यक्ष इंजोर दास महंत ने भी पांच सौ से भी अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस प्रवेष किया। तीर-धनुष लेकर परंपरागत वेषभुषा में आये लुण्ड्रा, सीतापुर और अम्बिकापुर विधानसभा क्षेत्र के 185 कोरवा आदिवासियों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। नगेषिया समाज के जिलाध्यक्ष रामजीवन नागेष के नेतृत्व में 9 गांव के सरपंच सहित 250 से अधिक लोगों ने कांग्रेस प्रवेष किया। उदयपुर विकासखण्ड के पलका, खम्हरिया, निम्हा, सलका, पोतका आदि गांव से लगभग एक हजार लोगों ने भाजपा, बसपा और गांेगपा का दामन छोड़ कांग्रेस का साथ निभाने का संकल्प लिया। प्रभारी महासचिव वीके हरिप्रसाद, प्रदेष अध्यक्ष चरण दास महंत, प्रदेष उपाध्यक्ष टीएस सिंहदेव, जिलाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने माला और कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ाकर सभी का विधिवत कांग्रेस प्रवेष कराया।