चैन से न बैठूंगा ओर न बैठने दूंगा…दोषियों को जेल में देखना चाहता हूं : पूर्व मंत्री गणेश राम

जशपुर (मुकेश कुमार) जिले के पूर्वमंत्री गणेश राम भगत लावा जल संवर्धन योजना में बने सात करोड़ के एनीकेट बहने के मामले में डेम के पास जाकर बैठ गए, इस दौरान उन्होंने सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और ए.सी. एरिगेशन अम्बिकापुर को मौके से स्थिति बताई और ए.सी. को मौके पर बुलाया। गणेशराम की शिकायत पर सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई और जांच का भरोसा दिलाया, जिसके बाद भगत घर लौटे। वही एरीगेसन के ए.सी ने 5 सितम्बर को साथ मे जांच करने की बात कही है। भगत ने कहा कि जब तक मामले में एफआईआर नहीं होगा चैन से न बैठूंगा और ना ही बैठने दूंगा।

 

IMG 20170902 WA0006 1