चार सौ महिलाओं ने सुरक्षा बीमा योजना में बीमा कराया

अम्बिकापुर

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी जिला सरगुजा द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए चलाये जा रहे सुरक्षा बीमा अभियान के तहत आज भाजपा मण्डल उदयपुर द्वारा ग्राम पंचायत कंवलगिरी में किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य व विनोद हर्ष मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में सफल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राधेश्याम सिंह जिला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लगभग चार सौ महिलाओं ने सुरक्षा बीमा योजना का आवेदन भरकर और दस्तावेज जमाकर बीमा कराया । इस अवसर पर भारत सिंह सिसोदिया ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 12 रूपये की अल्प राशि में गांव के गरीब, किसान, मजदूर की सुरक्षा की चिंता की है। किसी भी दुर्घटना के बाद परिवार आर्थिक अभाव में बिखर जाता है। इन्ही परेशानियों से निजात दिलाने एवं दुख से उबर कर नये सिरे से जीवन प्रारंभ करने के लिए आकस्मिक दुर्घटना होने पर परिवार को दो लाख रूपये की राशि शासन द्वारा इस बीमा योजना के तहत प्रदान करेगी। मण्डल अध्यक्ष विनोद हर्ष ने  कहा कि डाॅ. रमन सिंह जी की चावल चना योजना ने जिस प्रकार छत्तीसगढ़ से भूख समाप्त कर दिया व गांव गांव में समृद्धि पहुंची है उसी प्रकार सुरक्षा बीमा योजना से गांव के अंतिम व्यक्ति तक की सामाजिक सुरक्षा होगा । मजदूर मोर्चा के उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद देश को पहला ऐसा प्रधानमंत्री मिला है जिसने उत्कृष्ठ योजना गरीबों के लिए क्रियान्वित की। अंत्योदय प्रकोष्छ के जिला संयोजक नीलेश सिंह ने ग्रामीणों को तत्काल इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन महामंत्री चन्द्रबसु यादव ने किया । इस अवसर पर मजदूर मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रबोध सिंह, युवा मोर्चा महामंत्री अनिल सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।