बेटी बचाव आंदोलन के तहत बेटियो ने निकाली रैली

अम्बिकापुर
स्नेहालय फाउंडेशन और जैन स्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल द्वारा बेटी बचाओं अभियान के तहत् नगर में रैली निकाल कर आमजनों से बेटी को कोख में न मारने, बेटी और बेटा के भेद को समाप्त करने तथा बेटों के समान बेटी को भी सम्मान देने की मांग की। रैली में काफी संख्या में एकत्रित स्कूली बच्चियों ने हाथों में बैनर व तख्ती लेकर बेटीयों को बचाने का आह्वान किया।
रैली के पूर्व भाजपा नेत्री मंजूषा भगत ने रैली को सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से रवाना किया तथा छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम 21वीं सदी में हैं जहां पर लिंग भेद समाप्त हो जाने चाहिए, किन्तु आज भी हम लिंग भेद के शिकार हैं काफी संख्या में बच्चियों unnamed (13)को इस दुनिया में आने के पूर्व ही गर्भ में ही मार दिया जाता है। जो बच्चियां समाज में आती हैं उन पर कई तरह के अत्याचार यहां पर होते हैं कभी दहेज के नाम पर तो कभी बेटे के जन्म के लिये उन्हें सताया जाता है, मारा पिटा जाता है। श्रीमती मंजूषा भगत ने कहा कि स्नेहालय फाउंडेशन और स्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल काफी समय से बेटी बचाओ अभियान समाज में चला रहा है, निश्चित रूप से इस रैली के माध्यम से समाज को एक नई दिशा मिलेगी और लोगों के सोच में परिवर्तन आयेगा। हम सभी को इसकी शुरूआत अपने घर से भी करने की आवश्यकता है। सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण से निकल कर देवीगंज रोड, महामाया चैक, स्कूल रोड, भट्ठीरोड, जोड़ापीपल रोड सहित विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस शिशु मंदिर पहुंच कर समाप्त हुई। समापन अवसर पर स्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष ममोल कोचेटा ने सभी छात्र-छात्राओं को इस रैली हेतु शुभकामनाएं देते हुए समाज में इस विचार को फैलाने तथा बेटा-बेटी में भेद समाप्त करने पहल करने का आह्वान किया। रैली में स्वेताम्बर तेरापंथ महिला मंडल की काफी संख्या में सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए रैली में मंत्री मीरा जैन, मिनाक्षी, शीला, हेमा, प्रेमा जैन, लीना जैन सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राम प्रसाद गुप्ता का काफी योगदान रहा।