ग्रामीण बैंक चोरी का बिहार कनेक्शन… स्थानिय निगमकर्मी के शामिल होने की आशंका

ग्रामीण बैंक में चोरी का पुलिस आज करेगी खुलासा

बिहार से जुड़े हैं आरोपियों के तार स्थानीय एक निगम कर्मी के शामिल होने की बात भी आ रही सामने

अम्बिकापुर

नगर के हृदय स्थल एवं थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित महामाया चौक के समीप ग्रामीण बैंक के मुख्य शाखा में अज्ञात चोरों द्वारा 12 लॉकर को गैस कटर से काटकर करोड़ो की सम्पत्ति चोरी किये जाने के मामले में पुलिस को सफलता मिल चुकी है। संभवतरू आज पुलिस इसका विधिवत खुलासा करेगी। सूत्रों की मानें तो पकड़े गये आरोपियों के बिहार राज्य से तार जुड़े हैं। यही नहीं इस बड़ी घटना को अंजाम देने व इस पूरे षडयंत्र को रचने में स्थानीय निगम का एक कर्मचारी भी शामिल होना बताया जा रहा है। और तो और यह बात भी सामने आई है कि इस बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये पिछले सवा माह से तैयारी चल रही थी।

गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा में चोरी हो जाने की घटना सामने आई थी। उससे पहले तीन दिन शासकीय अवकाश पडने के कारण बैंक में आना.जाना नहीं हुआ था। 13 दिसम्बर की सुबह जब बैंक के कर्मचारी पहुंचे तो बैंक के चैनल गेट में नया ताला हुआ था। बैंक के अंदर लॉकर रूम का ताला टूटा हुआ था  एवं एक ब्लॉक के 12 लॉकर गैस कटर से काटे हुये मिले थे। लॉकर रूम में ही पुलिस को गैस कटर मशीन व बिखरे सामान भी मिले थे। कुछ सामान जले हुये भी थे। 12 लॉकरों को काटकर अज्ञात चोर उसमें रखी लगभग डेढ़ से दो करोड़ की सम्पत्ति चुराकर ले गये थे। इस घटना के बाद बैंको की सुरक्षा व्यवस्था व पुलिस के कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े हो गये थे। लगातार शहर में और भी कई चोरियों से पुलिस भी परेशान थी। बैंक में चोरी की इस बड़ी घटना को लेकर उठ रहे सवालों से परेशान पुलिस को अंततरू सफलता हाथ लग गई है। बताया जा रहा है कि पकड़े गये आरोपी बिहार राज्य के हैं और स्थानीय व्यक्ति से मिलकर उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया था। संभवतरू शुक्रवार को इस सनसनी खेज चोरी का खुलासा पुलिस करेगी।

 

नीचे पढिए कब और कैसे हुई थी चोरी 

https://fatafatnews.com/%E0%A4%85%E0%A4%AC-%E0%A4%AC%E0%A5%88%E0%A4%82%E0%A4%95-%E0%A4%AD%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%B9%E0%A5%80%E0%A4%82-%E0%A4%B0%E0%A4%B9%E0%A5%87-%E0%A4%B8%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B7/