मनरेगा की राशि मे गोलमाल : आरईएस के अधिकारी से वसूले जाएगें 35 लाख से अधिक रुपए…

घंघरी व ग्राम सपना में स्टाप डेम निर्माण में अनियमितता 

लोकपाल ने जांच उपरांत आरईएस के अधिकारियों के खिलाफ की अनुशंसा

एफआईआर और लाखो रुपए की राशि वसूलने की अनुशंसा

अम्बिकापुर

जनपद पंचायत अम्बिकापुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम सपना व ग्राम पंचायत घंघरी में स्टाप डेम निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर जांच उपरांत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लोकपाल मनोज पांडेय ने अधिनिर्णय पारित करते हुये आरईएस के अधिकारियों से निर्माण कराये गये स्टाप डेम की सम्पूर्ण राशि 19 लाख को पृथक.पृथक वसूल किये जाने की अनुशंसा की है। इसके साथ ही ग्राम सपना में स्टाप डेम के अवलोकन में यह स्पष्ट प्रमाणित पाया गया है कि मनरेगा के तहत किये गये निर्माण कार्य में राशि का घपला किया गया है। जो अपराध की श्रेणी में आता है। उक्त मामले में भी निर्माण की 17.51 लाख रूपये पृथक.पृथक अधिकारियों से वसूल किये जाने की अनुशंसा लोकपाल ने की है। साथ ही दोनों निर्माण कार्यों में मजदूरी का भुगतान 80 हजार 825 रूपये की वसूली अधिकारियों से करते हुये एक माह के अंदर मजदूरों को भुगतान करने व निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने वाले आरईएस के अधिकारियों पर अपराधिक प्रकरण दर्ज कराये जाने की अनुशंसा की है।

इन दोनों मामलों को लेकर लोकपाल मनोज पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता डीके सोनी द्वारा घंघरी व सपना में स्टाप डेम के निर्माण में अनियमितता की शिकायत मिली थी। शिकायत के बाद उनके द्वारा मौके  पर जाकर इसकी जांच की गई। स्थल की जांच में ग्राम पंचायत घंघरी के ग्राम नवापारा में बनाये गये स्टाप डेम में पाया गया कि स्टाप डेम ड्राईंग के अनुसार नहीं बनाया गया। इसके साथ ही निर्माण में कई अनियमितता सामने आई है। इसी प्रकार ग्राम सपना में बनाये गये स्टाप डेम में अवलोकन किये जाने से यह स्पष्ट प्रमाणित हुआ है कि निर्माण कार्य में राशि की हेराफेरी की गई है।