गांधीनगर पुलिस के भण्डारे में शामिल हुए सैकडो लोग

अम्बिकापुर

अम्बिकापुर की गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा  पहली बार थाना परिषर के अंदर गणेश प्रतिमा स्थापित किया गया है । इसके साथ ही टीम के लोगो द्वारा चंदा कर  आज भंडारे का आयोजन  किया गया । जिसमें क्षेत्र के लोगो नें हिस्सा लेकर उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किये ।पुलिस की ये पहल अपने आप में अनोखी और जिले में पहली बार है…

गांधीनगर पुलिस टीम द्वारा गणेशचतुर्थी  से लेकर  अभी तक जिस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कराया जा रहा है ऐसा आयोजन जिले में शायद ही किसी थाने में किया गया होगा । थाना परिषर के अंदर गणेश प्रतिमा स्थापित कर 11 दिनो तक पूजा अर्चना  किया जाएगा जिस दिन शहर की सभी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा । उस दिन ही यहां स्थापित मूर्ति का विसर्जन होगा । इस बीच थाना पुलिस टीम ने भंडारे का कार्यक्रम बनाई और सिपाही से लेकर थाना प्रभारी तक के सभी पुलिसकर्मियो ने चंदा एकत्रित किया । और चन्दे की रकम से  भव्य भंडारे का आयोजन थाना के सामने किया गया । थाना प्रभारी नरेश चौहान बताते है कि आपसी राय के कारण लोगो से जुडने का इससे अच्छा माध्यम नही हो सकता है। इसलिए समने मिलजुल कर इस कार्यक्रम का आयोजन किया है।

पिछले सात दिनो से थाना परिसर में चल रहे गणेश उत्सव में जंहा काफी श्रर्दालुओ नें हिस्सा लिया… तो वही आज भण्डारे में भी काफी लोग उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किए । इस कार्यक्रम को वहां उपस्थित कई लोगो ने कई लोगो ने सराहा और कहे कि  इससे पुलिस स्वजनता मे सामस्य स्थापित होगा ।

छत्तीसगढ में गांधीनगर पुलिस की ये पहल निःसंदेह औरो के लिए प्रेऱणा दायक है,, क्योकि लगातार थकान वाली ड्यूटी के बाद भी बिना थके भगवान की पूजा अर्चना कर सामाजिक समरस्ता का निर्वहन करना अपने आप में ही एक मिसाल है,,,,