डाक्टरों की लिखाई  “आप लिखे खुदा बांचे “

औषधी काउंटर मेें भी कर्मचारी नही समझ पा रहे क्यां लिखी है दवाई

अम्बिकापुर

दीपक सराठे की रिपोर्ट

 

स्वास्थ्य संचानलय के बडे निर्देशों के बाद भी संभागीय जिला अस्पताल मेें पदस्थ चिकित्सक अपनी ही मर्जी से काम करने पर उतारू है। स्वास्थ्य संचनालय का निर्देश है कि दवाओं की पर्ची में केपिटल लेटर का इस्तेमाल करतें हुए इस प्रकार दवाऐं लिखे कि उसे कोई भी आसानी से पढ़ सकता है। परन्तु ऐसा नहीं हो रहा है। आज ही की बात करे तो आजकल के दवा वितरण कक्ष में हवा लेने मरीज की पर्ची देखकर कर्मचारियो को समझने मे कठिनाईयो का समना करना पडा । अंत मे बिना दवाई दिए मरीज को वापस उस चिकित्सक के पास भेज अच्छे से दवा लिखने की बात की गई । यह सिर्फ आज की बात नहीं है जिला अस्पताल में लिखी गई दवाओं की पर्ची माने आप लिखें खुदा बांचे की तर्ज पर ही चल रही है। शासन द्वारा इस अव्यवस्था मे सुधार लाने गाईड लाईन तो बता दी गई है। इसके आधार मे दवाओं के पर्ची की एक कापी भी दवा वितरण कक्ष मे जमा की जाती है। बाद मे उसे जांच के लिए संचनालय भी भेजा जाता है। इतना सब होने के बावजूद भी कहा जा doctor parchaसकता है कि जिला अस्पताल की सूरत तो सुधरी परन्तु चिकित्सको की सीरत नही है। मरीज व उनके परिजनों को दवा की पर्ची लेकर बार – बार भटकना पड़ रहा है। चाहे वह जिला अस्पताल से दवाएं ले या फिर बाहर मेडिकल स्टोर से । हर जगह एक ही शिकायत सामने देखने को मिल रही है कि क्यां दवाई लिखी है डाक्टर से पूछकर आओं । स्वास्थ्य संचनालय के द्वारा बनाई गई गाईड लाईन के आधार पर जिला अस्पताल के कुछ डाक्टरो की लिखावट में जरूर सुधार आया है परन्तु कुछ डाक्टर अभी भी ना तो केपिटल लेटर का इस्तेमाल कर रहे है और ना तो उनकी लिखी दवाईयां समझ मे आ रही है।

फजीहत कर्मचारियों की
चिकित्सकों की आडी तिरछी लिखावट के कारण जहां मरीज व उसके परिजन परेशान रहते है। बल्कि दवा वितरण कक्ष में दवाईयां बांटने वाले कर्मचारियों की फजीहत होती रहती है। वर्तमान मेे सौसमी बीमारियों के कारण औषधी काउंटर मे मरीजों की भारी भीड़ लगी रहती है। ऐसे में एक एक दवा की पर्ची को समझने में समय लग जा रहा है।
जेनरिक दवा में भी झोलझाल
जिला अस्पताल में चिकित्सको को पर्ची में साफ लिखावट केे साथ जेनरिक दवाओ को लिखने के निर्देश है। परन्तु इस कार्य मे भी काफी झोलझाल सामने आ रहे है। उनकी पर्ची की जांच की जाए तो सारा मामला सामने आ सकता है।