क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम की ट्रेनिंग

surajpur Crime Criminal Tracking Network and Systems
surajpur Crime Criminal Tracking Network and Systems

सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर प्रखर पाण्डेय के निर्देष पर आज पुलिस कन्ट्रोल रूम सूरजपुर के सभाकक्ष में सीसीटीएनएस मतलब क्राईम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम के तहत् जिले के थानों व कार्यालयों में पदस्थ प्रधान आरक्षक एवं आरक्षकों को एडिषनल एसपी मनीषा ठाकुर ने प्रषिक्षण दिया जिसमें उक्त योजना के तहत् आ रही परेषानियों के बारे में पूछते हुये उसके निराकरण हेतु संबंधित विभाग से पत्राचार कर समस्या को दुरूस्त कराने, प्रतिदिन दर्ज किये जा रहे एफआईआर की प्रगति से अवगत कराने, सीसीटीएनएस के तहत् कार्यरत् कर्मचारियों की प्रत्येक गुरूवार को मीटिंग ली जावेगी जिसमें उनके द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी लेने हुये उसकी समीक्षा की जा सके। प्रषिक्षण के दौरान श्रीमती ठाकुर ने सीसीटीएनएस के तहत् दर्ज किये जाने वाले प्रथम सूचना पत्र को विषेष प्राथमिकता के आधार पर समय सीमा में दर्ज करने हेतु निर्देषित किया। उक्त प्रषिक्षण में एसडीओपी ओड़गी, प्रेमनगर, सीएसपी कार्यालय एवं सूरजपुर जिले के सभी थानों के चयनित प्र.आर. एवं आरक्षक उपस्थित रहे।