क्रांइम ब्रांच व पुलिस थाना पटना ने संयुक्त टीम बनाकर किया चोरों का पर्दाफाश

पटना (आशीष सोनी) सरनापारा निवासी सफीक खान के घर सूने घर में चोरी होने की रिपोर्ट 24.08.2017 गुरूवार को पटना थाना में दर्ज करायी गई। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये अपराध क्रं. 195/17 धारा 457,380 भादवि. के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।चोरों को पकड़ने के लिये मुखबीरों को सतर्क किया गया तथा पटना थाना में सूचीबद्ध आदतन चोरों से पुछताछ करते हुये पुलिस अधीक्षक विवेक षुक्ला के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल द्वारा मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए उप पुलिस अधीक्षक सोनिया उइके के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच व थाना पटना स्टाप की टीम गठन चोरों की पतासाजी में जुट गये इस दौरान मुखबीर सूचना पर ग्राम जामझरिया निवासी दिलराखन पण्डो, अली पण्डो (कंसर) एवं अषोक पण्डो(तितकू) को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया गया। घटित चोरी से आरोपियों के कब्जे से सोने का टप्स 2 नग, लगभग 1400 रूपये नगद, चांदी की एक जोड़ी पायल, कुछ कांसे व स्टील के बर्तन के साथ कुल रकम 19530 रूपये का चोरी किये गये समान पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।उक्त कार्यवाही में क्राईम ब्रांच प्रभारी षिवेन्द्र राजपुरत व उनकी टीम में धनंजय सिंह, आषीश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, विनोद तिवारी एवं थाना पटना के प्रभारी आनंद सोनी व स्टाप डीपी रवि, आर.सागर, राजेष, राधेकृश्ण साहू का सराहनीय भूमिका रही थी।आदतन चोरों ने किया घटना को अंजाम – पटना थाना के आसपास पशुओं की चोरी जैसे बकरी, मुर्गे आदि चोरी का मामला में ये आरोपी संलग्न रहते थे। कई बार चोरी के मामले में इनको पुलिस के द्वारा पकड़ा गया है।