किसानों को मिले उच्च गुणवत्ता के बीज

 
बालको ने सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत नाबार्ड के सहयोग से चेक डेम विकास, तालाब निर्माण और सिंचाई सुविधाओं में बढ़ोत्तरी के अलावा किसानों को अत्याधुनिक कृषि के तरीकों, उन्नत बीज तथा खाद के प्रयोग का प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से जलग्राम परियोजना क्रियान्वित की है। परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दोंदरो स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बालको ने किसानों को उच्च गुणवत्ता के गेहूं, चना व सरसों बीज वितरित किए। रबी फसल प्रोत्साहन के लिए आयोजित बीज वितरण कार्यक्रम में कृषि विस्तार अधिकारी श्री पी.एस. परस्ते और श्री डी.के. करनाल ने किसानों को रबी फसल का उत्पादन बढ़ाने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। बालको के सामुदायिक विकास सह महाप्रबंधक श्री आशीष रंजन ने किसानों को जलग्राम परियोजना के फायदों से अवगत कराया। श्री रंजन ने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि वे उन्नत कृषि को अपनाएं जिससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।