Breaking : कैबिनेट मंत्री का बयान..प्रशासन और पुलिस की वजह से हारी कांग्रेस..अधिकारी है BJP के एजेन्ट!..

कोरबा..नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो को लेकर हमेशा से सुर्खियों में बने रहने वाले प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज एक बार फिर मीडिया में बयान देकर शीतलहर के दिनों में सियासी पारे को गर्म कर दिया है..

दरअसल मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज कोरबा जिले में नगरीय निकाय चुनाव के परिणामो में कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर कहा है..की जिले के नगरीय निकाय क्षेत्रो में कांग्रेस को कम वार्डो में जीत इसलिए मिली क्योंकि प्रशासन और पुलिस लगातार 15 वर्षो से भाजपा सरकार के साथ काम कर रहे अफसरों की मानसिकता अब भी भाजपाइयों वाली है..और यही वजह रही कि चुनाव प्रचार के दौरान पुलिस कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को डराती और धमकाती रही..जय सिह अग्रवाल के मुताबिक जिले में पदस्थ अधिकारियों का कोयला तस्कर और अपराधी किस्म के लोगो के साथ उठना बैठना है..जो की उचित नही है..

बता दे कि कल आये नगरीय निकायों के परिणाम के अनुसार कोरबा नगर पालिक निगम में भाजपा ने 30 वार्डो में जीत दर्ज की है..जबकि कांग्रेस को 25 वार्डो में सफलता मिली है..और 11 वार्ड अन्य प्रत्याशियों के पाले में गई है..इसी प्रकार दीपका नगर पंचायत में भी भाजपा ने 9 वार्डो में कब्जा जमाया है..जबकि कांग्रेस को 6 वार्डो में ही सफलता मिली है..और 6 वार्ड अन्य के खाते में गई है..यही नही कटघोरा नगर पालिका में भी भाजपा ने 7 वार्डो पर जीत दर्ज की है..और 7 वार्डो में कांग्रेस ने कब्जा जमाया है..

बहरहाल सत्ता पक्ष के एक मंत्री के इस बयान ने तो सियासी पारे को गर्म किया ही है..इसके साथ ही राजनीतिक गलियारों में इसे मंत्री जी बौखलाहट के तौर पर देखा जा रहा है..