करंट से खौल रहा था पानी, बाल बाल बचे स्थानीय लोग..!

स्थानीय लोगो की पड़ी नजर तो टाला बड़ा हादसा

अम्बिकापुर 

 

नगर निगम क्षेत्र के बिसुनपुर वार्ड में रविवार की सुबह स्थानीय लोगो की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया। 32 हजार केवी की लाइन टूट कर विद्युत पोल के सपोर्टिंग तार के संपर्क में आ गया।  लेकिन विद्युत विभाग के टीम को इस बड़े हादसे की जानकारी मिलने  के बाद  भी 2 घण्टे लेट से पहुची। वही स्थानीय लोग विद्युत विभाग के टीम के आने तक इस खतरे से लोगो को बचाते नजर आये।

गौरतालब है कि कन्यापरिसर के पास से 32 हजार केवी की विद्युत लाइन गुजरी हुई है। इसी दौरान रविवार की सुबह करीब 6 बजे  कन्या परिसर के पीछे मोड़ पर स्थित विद्युत खंभे में धमाके के साथ चिंगारी निकली और 32 हजार केवी की विधुत केबल टूट कर खंभे के सपोर्ट के लिए लगाए तार के संपर्क में आ गया जिसके बाद खंभे के निचले हिस्से व् सपोर्टिंग तार के नीचले हिस्से जमीन से धुँआ आना सुरु हो गया। वही आसपास स्थित पानी भी गर्म होकर खोलने लगा। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहा पहुचे और जो नजारा देखे उनके होश उड़ गए, जमींन से धुँआ उठता देख  लोगो के  वह जाने से सचेत करने लगे वही इसकी जानकारी विधुत विभाग को दी! लेकिन विधुत कर्मी करीब 3 घंटे लेट से आये और मरमत की। इस पूरी घटना में स्थानीय लोगो की सक्रियता से एक बड़ा हादसा टल गया वरना नमना कला में बिजली के करंट से एक बच्चे के दोनों हाथ काटे जाने जैसी घटना दोबारा भी हो सकती थी। वही नमना कला क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद भी विद्दुत विभाग अपनी लापरवाहियो से बाज नहीं रहा है।

https://fatafatnews.com/shahdol-cunseltenci-election-resulte-2016-mp/