कटघोरा डकैती के फरार आरोपियो की जल्द होगी गिरफ्तारी : पवन देव

कोरबा 

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  के कोरबा दौरे के मद्देनजर कोरबा पहुचे बिलासपुर रेंज आई जी  पवन देव ने एस पी कार्यालय में अधिकारियो की बैठक ली । मीडिया से बातचीत मे बताया कि प्रदेश में लोगो के करोडो रुपये की धोखाधडी करने वाली ग्रीन रे चिट फंड कंपनी के सरगना युसुफ रजा की रायपुर एस आई टी द्वारा अजमेर से गिरफ्तार के सवाल पर कहा कि बिलासपुर,कोरबा,कोरिया में भी कंपनी के खिलाफ अपराध दर्ज हैं उसे रिमांड में लेकर बिलासपुर और कोरबा लाया जायेगा । लगातार कोरबा में सुधखोरी मामले सामने आने पर बताया कि सुधखोरो के खिलाफ दो मामले कायम किये गये और आगे भी शिकायत के आधार पर कडी कारवाई कि जाएगी । वही कटघोरा डकैती के सवाल पर कहा कि आरोपियो की गिरफ्तारी के लिये  झाबुआ और आधार पुलिस टीम रवाना की गई हैं शी्घ फरार आरोपियो की गिरफ्तारी की जाएगी ।