जिला अस्पताल का हाल बेहाल…कई डॉक्टर छुट्टी पर, कई मनमौजी

  • मौजूदा हालात से जिला अस्पताल मे मरीज परेशान 
  • जिला अस्पताल का है यह हाल, कई डॉक्टरों की छुट्टी के लिये लगे हैं आवेदन

अम्बिकापुर

जिला अस्पताल में इन दिनों गर्मी और उमस की वजह से मरीजों की तादाद जिस रफ्तार से बढ़ी है। उन्हें देखते हुये अस्पताल में चिकित्सकों का भी कार्य बढ़ गया। इससे विपरीत रघुनाथ जिला अस्पताल की बात करें तो वर्तमान में कई चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने से मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि जहां कई चिकित्सक छुट्टी पर हैं वहीं कई चिकित्सक अपनी मनमौजी करते हुये जब मन करता है तब ही ड्यूटी पर आते हैं। हालांकि ऐसे चिकित्सकों की शिकायत प्रबंधन तक पहुंच चुकी है, परंतु अभी तक उन पर कोई नकेल नहीं कसा गया है।

वर्तमान में रघुनाथ जिला अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि कई विभाग में चिकित्सक ही नहीं हैं। हड्डी रोग विभाग में मात्र 3 चिकित्सक का नाम सामने आता है। इन 3 चिकित्सकों में दो चिकित्सक छुट्टी पर हैं। ज्ञात हो कि जिला अस्पताल में दुर्घटना व हड्डी रोग से संबंधित मरीजों की भीड़ काफी बढ़ी है। ऐसे में दो चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने से मात्र एक चिकित्सक के भरोसे यह विभाग चल रहा है। यही हालात चर्म रोग विभाग का है। यहां एक मात्र चिकित्सक पदस्थ हैं, जो वर्तमान में छुट्टी पर हैं। नाक, कान, गला विभाग में एक चिकित्सक छुट्टी पर हैं तो एक रिटायर हो चुके हैं। जहां तक चिकित्सकों की मनमौजी ड्यूटी की बात आती है तो वर्तमान में डॉ. संतोष सिंह का नाम सामने आ रहा है। जिसकी शिकायत प्रबंधन तक पहुंच चुकी है। गौरतलब है कि डॉ. संतोष ङ्क्षसह पूर्व में बतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ थे। जहां उनके इसी रवैये के कारण कलेक्टर द्वारा उनकी पदस्थापना जिला अस्पताल में कर दी गई थी। यहां भी उनका रवैया बदला नहीं है। दूसरी ओर छुट्टी पर चले जाने से कई चिकित्सकों ने आवेदन लगा दिये हैं। चिकित्सकों के छुट्टी पर चले जाने से कई विभाग से संबंधित मरीजों को वापस घर लौटना पड़ रहा है या फिर सही समय पर उन्हें उपचार सुविधा मुहैया नहीं हो पा रही हैं।