शराबी पति की प्रताडना से तंग आकर महिला कुएं में कूदी

  • गांधीनगर पुलिस ने दिखाई हिम्मत, कुएं में कूदकर बचाई जान

अम्बिकापुर

विवाह के बाद से ही शराबी पति के द्वारा हर रोज की प्रताडना सह रही महिला का जीवन पूरी तरह से मायके के भरोसे हो चुका है। शराबी पति को न तो अपनी पत्नी से कोई मतलब है और न ही अपने छोटे बच्चे की कोई फ्रिक। शनिवार की रात पति का कहर इतना ज्यादा बरपा कि महिला अपने मासूम बच्चे को दूसरे के हाथों में थमाते हुये खुद कुएं में जान देने के लिये कूद पड़ी। मामला नगर के पटपरिया व नमनाकला क्षेत्र के बीच का है। बीती रात महिला के कुएं में कूदने के बाद उसका पति तो बचाने नहीं आया, परंतु आसपास के लोगों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस के एक जवान ने कुएं में कूदकर महिला की जान बचा ली। फिलहाल महिला को मिशन अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया गया है।

महिला के मायके पक्ष वालों ने बताया कि उनकी पुत्री माया साहू का विवाह पटपरिया क्षेत्र के प्रकाश गुप्ता के साथ हुआ था। प्रकाश व माया का एक बच्चा भी है। विवाह के बाद से ही पिकअप चलाने का काम करने वाले प्रकाश गुप्ता द्वारा माया को कुछ न कुछ बात पर शराब पीकर मारपीट किया जाता था। आईसीयू में भर्ती माया ने बताया कि उसके ससुराल में उसकी सास, तीन जेठानी, तीन जेठ व उनके बच्चे रहते हैं। पति की प्रताडना से तंग आकर उसका जीवन मायके के भरोसे बीत रहा है। जुलाई 2015 से इन्हीं कारणों वश उसने अपने बच्चे को भी मायके में छोड़ दिया था और खुद वहां रहकर पीजीडीसीए की पढ़ाई कर रही थी। कभी-कभी वह अपने ससुराल जाती थी। कल शाम वह अपने बच्चे को लेकर ससुराल गई थी। वहां अपनी ननद के घर के दरवाजे पर खड़ी थी उसी दौरान प्रकाश गुप्ता वहां आया और यह कहते हुये घर ले गया कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरी बहन की दरवाजे पर खड़े होने की। घर लेकर शराब में धुत्त प्रकाश ने माया को ईंट व बल्लियों से जमकर पिटाई की और उसके बच्चे समेत उसे मोटरसायकल में बैठाकर होलीक्रॉस स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया। पति की वहां से जाने के बाद महिला पैदल वापस अपने ससुराल पहुंची और अपने बच्चे को जेठ की लड़की के पास देकर पास के ही कुएं में जाकर कूद गई। यह देख आसपास वालों की भीड़ लग गई। सूचना पर गांधीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस के एक जवान ने कुएं में कूदकर महिला को बाहर निकाला। महिला की जान तो बच गई, परंतु उसकी स्थिति को देखते हुये उसे मिशन अस्पताल के आईसीयू में दाखिल किया गया है।