इस गाँव में आठ वर्षो से लगातार होता है खेल का आयोजन..!

मानपुर में पंचायत स्तरीय खेल कूद का समापन

@krantirawat

अंबिकापुर सरगुजा जिले के विकास खण्ड उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में विगत 8 वर्षों से आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय खेलकूद का शुभारंभ जनपद पंचायत उदयपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नान साय मिंज की अध्यक्षता में प्रारंभ की गई। नेता जी सुभाष चन्द्रबोस के जयंती के अवसर पर देश प्रेम की भावना की भावना से युवा दिवस के अवसर पर यह आयोजन किया गया। ग्राम पंचायत मानपुर अन्तर्गत, दो प्रा.शा. मानपुर एवं महेशपुर तथा चार प्राथमिक शाला मझवार पारा, मानपुर उरांव पारा एवं महेशपुर शामिल है। सभी बच्चे एवं ग्रामीणजन हेतु खेल कूद का आयोजन ग्राम पंचायत मानपुर के उप सरपंच श्रीमती शुभ्रा सिंह के नेतृत्व में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेल कूद का आयोजन मंगलवार से आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत मानपुर के सभी जनप्रतिनिधि, सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं सभी बच्चों ने खेल में भाग लिया। खेलों में प्रा.शा. में 100 मीटर दौड़, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद और कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया। और मा.शा. में 100 मी. दौड़ ,खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद और ऊंची कूद का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए श्रीमती शुभ्रा सिंह ने कहा प्रतिस्पर्धात्मक खेलों के आयोजन से ग्रामीण प्रतिभाएं निखर कर सामने आएंगी और आगे चलकर अपने विद्यालय के साथ क्षेत्र का नाम रौशन करंेगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी नान साय मिंज ने खेलों के माध्यम से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना एवं खेल के माध्यम से ही आगे बढ़ने की बात कही। खेलकूद में शामिल विजयी प्रतिभागियों को गणतंत्र दिवस पर आयोजित सार्वजनिक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच भूलन राम, बाबू लाल दास सचिव, शिक्षक द्वय सी.एल.दुबे, रामविचार यादव, सुरित राजवाड़े, तेजन राम, बलिन्दर सिंह, चन्दा राजवाड़े सहित सभी ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।