इंसानों को सरगुजा छोड़ने का नोटिस क्यों नहीं दे देते सरकार.. क्योकि ये तो हाथियों के रहने की जगह है..

अम्बिकापुर सरगुजा जिले के मैनपाट क्षेत्र के पीडिया में पांच हाथियों के दल के आतंक से दो लोगो की मौत हो गई.. हाथियों ने बड़ी बेरहमी से एक महिला और उसकी मासूम बच्ची को कुचल दिया.. हमले में परिवार के अन्य लोग भाग कर अपनी जान बचा सके.. बीती रात हाथियों के सर ना जाने कौन सा भूत सवार हो गया था की तबाही का वो मंजर दिखाया की दर्जनों घर सहित फसलो को भी रौंद दिया इसके अलावा कई मवेशियों की भी मौत हुई है.. बीते पखवाड़े भर से इस क्षेत्र में हाथियों का आतंक है और हाथियों से बचाव के लिए प्रशासन ने भी सतर्कता बरती हुई थी लेकिन फिर भी यह हादसा हो गया..

बहरहाल सरगुजा में हाथियों द्वारा इंसानों की जान लेना आम बात हो चुकी है.. कोई परिवार अपना सब कुछ खो देता है और शासकीय मुआवजे से उसकी भरपाई शासन द्वारा कर दी जाती है.. लेकिन हाथियों को स्वच्छंद विचरण में कोई रोक टोक नाही है… ऐसे में सरकार को सरगुजा के लोगो को यह नोटिस दे देना चहिये की ये क्षेत्र हाथियों के रहने के लिए है, अगर आप अपनी जिन्दगी बचाना चाहते है तो किसी अन्य प्रदेश में जाकर बस जाएँ.. क्योकी विगत कई वर्षो से लगातार हाथी इंसानों की जान ले रहे है.. लेकिन सरकार इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है..