आर्थिक नाकेबंदी के लिये कांग्रेस ने सबका समर्थन और सहयोग मांगा

रायपुर31 अक्टूबर 2014
प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने आर्थिक नाकेबंदी 1 नवंबर 2014 के लिये विभिन्न संगठनों से समर्थन मांगा है। छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ काॅमर्स, छत्तीसगढ़ चेंबर आॅफ ट्रांसपोर्ट, छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ, कोरापुट-बस्तर परिवहन संघ, छत्तीसगढ़ लोकल ट्रांसपोर्ट एसो., छत्तीसगढ़ परिवहन संघ, छत्तीसगढ़ ट्रक ओनर्स एसोषिएषन, छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक संघ, छत्तीसगढ़ बस एसोषिएषन, छत्तीसगढ़ बस ड्रायवर-कंडक्टर एसो., छत्तीसगढ़ ट्रेलर एसोषिएषन, छत्तीसगढ़ आटो संघ को पत्र लिखकर प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष भूपेष बघेल ने किसान हित में किये जा रहे आर्थिक नाकेबंदी के आंदोलन के लिये सबका सहयोग एवं समर्थन देने का आग्रह किया है। प्रदेष कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में कहा है कि राज्य की भाजपा सरकार के किसान विरोधी निर्णय- जिसमें धान खरीदी सीमा प्रति एकड़ 10 क्विंटल की निर्धारित सीमा समाप्त करने, पंजीयन प्रक्रिया समाप्त कर ऋण पुस्तिका के आधार पर धान खरीदी 1 नवंबर से किये जाने तथा धान खरीदी की 4 वर्षों की बकाया बोनस राषि 3880 करोड़ रूपयें, धान का समर्थन मूल्य राषि 2100$300 बोनस रूपयें तथा नलकूप कनेक्षन, समस्त बिजली बिल माफ किये जाने तथा घरेलू, व्यवसायिक बिजली बिल कम किये जाने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2014 को एक दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी (चक्का जाम) का आयोजन किया गया है। नाकेबंदी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, इस दौरान राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गो में आवागमन एवं परिवहन बाधित रहेगा।

कृपया आपस आग्रह है कि किसान भाईयों व आम जनता को उनका वाजिब हक दिलाये जाने हेतु प्रदेष कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही आर्थिक नाकेबंदी कार्यक्रम को नैतिक समर्थन एवं प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करते हुये, आपके सभी सदस्यों को सहयोग देने हेतु आवष्यक निर्देष प्रदान करने का कष्ट करेंगे।