आधा दर्जन शिक्षक स्कूल से नदारद.. डीईओ ने दिए कार्यवाही के निर्देश…

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
अम्बिकापुर 03 जनवरी 2014
अम्बिकापुर की प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री अगस्टिना खलखो द्वारा गुरूवार को अम्बिकापुर विकासखण्ड अंतर्गत प्राथमिक शाला नवानगर, रकेली, माझापारा, फुटापारा, कुनियांकला, पूर्व माध्यमिक शाला नवानगर, रकेली, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवानगर एवं रकेली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। डी.ई.ओ. ने शिक्षकों को दैनंदिनी लिखने, शाला प्रांगण में साफ-सफाई रखने एवं अनुपस्थित शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
निरीक्षण के दौरान पू.मा.शा. नवानगर के उच्च वर्ग शिक्षक श्री सुशील कुमार, उमावि नवानगर की प्राचार्या अनुपमा अम्बस्ट, व्याख्याता पंचायत श्रीमती प्रेमशीला तिग्गा, नवानगर की सहायक शिक्षक पंचायत कृपालता कुजूर, प्रा.शा. रकेली की प्रधानपाठिका श्रीमती बिरोनिका कुजूर अनुपस्थित पाए गए। रकेली के सहायक शिक्षक पंचायत श्री राजेश कुजूर विगत कई दिनों से लगातार अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक शाला महादेवटिकरा नवानगर अपरान्ह 3.30 बजे, आजाक नवीन प्राशा फुटापारा रकेली 4.10 बजे, प्रा.शा. कुनियांकला अपरान्ह 4.15 बजे बंद पाए गए। बंद पाए गए विद्यालयों के प्रधानपाठकों एवं अन्य शिक्षकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।