अम्बिकापुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने जिला अध्यक्षो की सूची का किया स्वागत..

अम्बिकापुर

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हेमंत सिन्हा ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा नव नियुक्ति जिलाध्यक्षों की सूची का स्वागत करते हुए कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि सभी को मौका दिया गया है, प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों की सूचि में 6 जिलाध्यक्ष 35 वर्ष से कम उम्र के हैं तो वहीं महिलाओं को भी वरियता दी गई है।

श्री सिन्हा ने विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि पहली बार जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के पूर्व, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित अन्य नेताओं ने स्वयं क्षेत्र का दौरा कर वहां के कार्यकर्ताओं से राय लेकर जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारी की नियुक्ति की है जो कि स्वागत योग्य है। वहीं कई पुराने चेहरों को मौका व कई को हटाने को लेकर उन्होंने कहा है कि पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जब कि पार्टी अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी व राहुल गांधी जी को सबसे ज्यादा पार्टी के लोगों की आवश्यकता थी, तब कई लोगों ने टिकट न मिलने से नाराज़ होकर पार्टी के विरूद्ध कार्य किया, ऐसे ही लोगों को दुबारा मौका नहीं दिया गया है, जबकि इसके पूर्व ऐसे लोगों ने कई बार पार्टी के विरूद्ध कार्य किया इसके बावजुद पार्टी ने हमेशा उनका सम्मान्न किया है और पार्टी में एक अच्छा ओहदा देकर बिठाया है। किन्तु जब पार्टी को समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता थी तब ऐसे लोगों ने पार्टी के विरूद्ध काम कर अपनी नाराज़गी दिखायी है। जहां भी जिलाध्यक्ष बदले गये हैं वहां कार्यकर्ताओं व पार्टी के प्रति निष्ठा व कार्य करने वाले लोगों को वरियता दी गई है। जिन नये चेहरों को अध्यक्ष बनाया गया है उन्होंने लोकसभा व विधानसभा चुनाव के दौरान पार्टी को मजबूत करने काफी प्रयत्न किये हैं, भले इसके परिणाम जो भी रहे हों। लोकसभा व विधानसभा चुनाव का टिकट ही सबकुछ नहीं होता निष्ठावान व योग्य कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को पार्टी के द्वारा समय समय पर उचित सम्मान दिया जाता रहा है। किन्तु टिकट नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर पार्टी के विरूद्ध कार्य करना कभी भी कांगे्रस की परंपरा नहीं रही है।