सूरजपुर पुलिस डायरी..

सूरजपुर

 

सूरजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवनगर निवासी एक व्यक्ति की पांच वर्षीय पुत्री की कुंआ में गिर जाने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम देवनगर निवासी मंगल सिंह की पांच वर्षीय पुत्री कुमारी लक्ष्मी की कुंआ में गिरने से पानी में डुबने के कारण मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।


जयनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पहाड़गांव निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम पहाड़गांव निवासी राजेष सिंह को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही देवेन्द्र सिंह ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। राजेष सिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने देवेन्द्र सिंह के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।

 

प्रातपपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कोटेया निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही दो व्यक्तियों के द्वारा मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम कोटेया निवासी रामचन्द्र राजवाड़े को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही रकलेष्वर राम राजवाड़े व अन्य 01 व्यक्ति ने मिलकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये जिससे उसे चोट आई है। रामचन्द्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों के विरूद्ध धारा 294, 506(बी), 323, 34 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।


रामानुजनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदनेष्वरपुर निवासी एक व्यक्ति को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने के मामले में पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध किया है। पुलिस के अनुसार ग्राम मदनेष्वरपुर निवासी रामस्वरूप को पुरानी रंजिष के कारण गांव के ही दयाराम रैदास ने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किया जिससे उसे चोट आई है। रामस्वरूप की रिपोर्ट पर पुलिस ने दयाराम के विरूद्ध धारा 294, 506, 323 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया है।