अमरजीत भगत ने केदार कश्यप को कहा “बउराहा”..भाजपा ने लगाया आरोप…

  • सरगुजा कलेक्टर ऋतु सेन पर भी अपमानजनक टिपण्णी का आरोप

सरगुजा

सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के द्वारा विवादित बयानबाजी करने की शिकायत भाजपा कार्यकर्ताओं ने बतौली थाना में की है साथ ही सरगुजा कलेक्टर के लिए भी अपमान जनक शब्द कहे जाने का आरोप सीतापुर विधायक पर लगाया गया है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है की सीतापुर विधायक अमरजीत भगत के द्वारा अवैध रूप से चक्का जाम किया गया था, जिस कार्यक्रम में विधायक ने अपने उद्द्बोधन में मंत्री केदार कश्यप को “बउराहा” कहा या जिसे आम भाषा में पागल भी कहा जा सकता है, जो सार्वजनिक रूप से गलत है, उक्त आरोप भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सीतापुर विधायक अमरजीत भगत पर लगाए है।

IMG-20160527-WA0037(1)गौरतलब है की इस शिकायत में सरगुजा कलेक्टर श्रीमती ऋतु सेन पर भी अपमान जनक टिपण्णी किये जाने की बात कही गई है, बहरहाल भाजपा कार्यकर्ताओं में इस मामले को लेकर रोस व्याप्त है और उन्होंने इस मामले में थाने में लिखित सूचना देकर ऍफ़ आई आर करने की मांग की है।

विधायक अमरजीत भगत ने कहा: सरगुजा के सीतापुर विधानसभा से विधायक अमरजीत भगत आज बतौली में एन एच 43 सड़क निर्माण को लेकर चक्का जाम कर रहे थे उस दौरान काफी संख्या में उनके समर्थक भी वहा मौजूद थे, लेकिन अपने समर्थको को संबोधित करते हुए विधायक की जुबान इसी फिसली की विरोधियों को उनके खिलाफ मुहीम छेड़ने का मौका मिल गया, दरअसल चक्का जाम की सभा को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा की ” पिछले दिनों सरगुजा में छत्तीसगढ़ के आदिवासी विभाग के मंत्री आए थे मौने उनके जैसा बउराहा मंत्री आज तक नही देखा उन्होंने बढ़िया चलने वाले स्कोल को बंद कर के वाह के शिक्षको को दूसरे जिले में भेज रहे है”

 

इसे भी पढ़िए :ह्त्या की आशंका में दोबारा खोदी बेटी की कब्र…