अध्यक्ष एवं पार्षद पद के उम्मीदवारों का भाग्य ईव्हीएम में कैद : जिले में 80.44 प्रतिशत् मतदान

बलरामपुर 31 दिसम्बर 2014
  • जिले में 80.44 प्रतिशत् मतदान
  • नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न 
 बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में नगरीय निकाय चुनाव 2014 के द्वितीय चरण के तहत आज नगर पालिक परिषद बलरामपुर व नगर पंचायत रामानुजगंज, वाड्रफनगर, राजपुर व कुसमी मेे शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ। जिले के पांचों नगरीय निकाय चुनाव में कुल 80.44 प्रतिशत् मतदान हुआ जिसमें बलरामपुर में 80.29 प्रतिषत, नगर पंचायत रामानुजगंज में 78.21 प्रतिशत्, वाड्रफनगर में 83.33, राजपुर में 79.89 व कुसमी में 81.63 प्रतिशत् मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में नगरीय निकाय चुनावbalrampur collector हेतु 75 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें आज 05 अध्यक्ष व 75 पार्षद पद के प्रत्याशियों का भाग्य ईव्हीएम मशीन में बंद हो गया।
नगरीय निकाय आम चुनाव हेतु जिले के लिये नियुक्त पे्रक्षक श्री के.सी.किस्को एवं कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अलेक्स पाॅल मेनन ने जिले के कई मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोनल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे। वे लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराये।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अलेक्स पाॅल मेनन एवं श्रीमती आशा अलेक्स मेनन ने आज नगरीय निकाय चुनाव 2014 के तहत वार्ड क्रमांक 05 के बाल विद्यानिकेतन स्कूल में स्थित मतदान केन्द्र में सुबह करीब साढे़ नौ बजे मतदान किया।