अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को कटोरा में ठहराव दिलाने की मांग . चरण दास मंहत

chran das mahant with railway minister
chran das mahant

डॉ. महंत व कोरिया जिलाध्यक्ष ने रेल राज्यमंत्री से की भेंट
अंबिकापुर-जबलपुर ट्रेन को कटोरा में ठहराव दिलाने की मांग

केन्द्रीय कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी से रेल सुविधाएं दिलाने की मांग को लेकर उन्हें पत्र सौंपा।
डॉ. चरणदास महंत ने अपने संसदीय क्षेत्र अंतर्गत बैकुण्ठपुर-कोरिया जिला कांग्रेसअध्यक्ष नजीर अहमद के साथ केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री अधीर रंजन चौधरी से मुलाकात करते हुए उनसे अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन को कटोरा स्टेशन में ठहराव दिये जाने के संबंध में आग्रह किया। डॉ. महंत ने कहा कि दीपका से कटघोरा तक के स्वीकृत रेल मार्ग का विस्तार कर इस रेल मार्ग में पसान, कोटमी, मरवाही होते हुए लेदरी, झगडाखाण्ड होते हुए मनेन्द्रगढ़ से उत्तर की ओर बढ़ते हुए केल्हारी, बहरासी, जनकपुर, भरतपुर होते हुए कटनी, सिंगरौली रेलमार्ग के  व्यवहारी रेलमार्ग से जोड़ दिया जाए तो यह दोनों विशाल कोयला क्षेत्र सीधे आपस में जुड़ जायेंगे और इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। डॉ. महंत ने कहा कि इस रेल मार्ग के माध्यम से कोरबा की कटघोरा, तानाखार, मरवाही, मनेन्द्रगढ़, भरतपुर 5 विधान सभा क्षेत्र प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होंगे।