शिक्षक अशिक्षकीय कार्य मे लीन, बच्चो को पढने के लिए करना पड रहा है आंदोलन..

teacher problem
teacher problem
सूरजपुर से मनीष सोनी का रिपोर्ट
सूरजपुर जिले से सैकड़ो कि संख्या में स्कूली बच्चे अपनी बेहतर पढ़ाई के लिय शिक्षकों की मांग करने लगे है,, जिसको लेकर छात्र छात्राओ ने सरगुजा सम्भाग के आयुक्त से शिक्षको की जल्द पदस्थगी का मांग की है। गौरतलब है कि सूरजपुर के भैयाथान विकासखण्ड के बूंदिया शासकीय स्कूल मे कई विषय के शिक्षक ही नही है, जबकि परीक्षा की तारिखे निर्धारित कर दी गई है।
 
सैकड़ो कि संख्या में सरगुजा आयुक्त कार्यालय के सामने खड़े ये स्कूली बच्चे सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड से आये हुए हैं ,मिडिल और हायर सेकेंडरी स्कूल के ये सभी छात्र छात्राओ कि शिकायत है कि इनके स्कूलो में हिंदी, अंग्रेजी औऱ गणित शिक्षक नहीं हैं  ,और शिक्षको कि मांग लंबे अर्से से कि जा रही है साथ ही इस बात की शिकायत सूरजपुर कलेक्टर से भी कई बार की गई है,, लेकिन अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया ,, गौरतलब है

Teacher problem
Teacher problem

कि बोर्ड कि परीक्षा करीब आ गई है तो ऐसे मे अपने भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड को लेकर इन छात्र छात्राओं ने अपने स्कूलों में ताला बंद कर दिया और अपनी मांगो को लेकर 50 किलो मीटर दूर सम्भाग कमिश्नर के कार्यालय तक पहुँच गए।

 
वैसे तो स्कूली बच्चों कि ऐसी समस्या पूरे सम्भाग में बनी हुयी है ,अब बोर्ड कि परीक्षाएं नजदीक है इस वजह से परीक्षार्थियों को भी चिंता सताने लगी है , संभ्रात घरो से जिन बच्चो के पास कोचिंग कि व्यवस्था है उन्हे  शायद दिक्कत  न हो पर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो के स्कूली बच्चे ऐसी परिस्थियो मे निश्चित ही अपने पढ़ाई और अच्छे परिणाम को लेकर चिंतित होगे , हालाँकि आयुक्त ने इन सभी बच्चों कि समस्या को जल्द ही दूर करने का आश्वाशन दिया है ।
 
 
कहीं स्कूलों में बच्चों से मजदूरी तो कहीं शिक्षक कि कमी ,, लेकिन अगर समय रहते इनकी समस्याओं पर जल्द ही सरकार गम्भीर नहीं हुई,, तो

Teacher problem
teacher problem

शिक्षा के गिरते स्तर को सम्भालना मुश्किल हो जायेगा।