हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) गैस से हुई मौत… SECL के जांच दल ने किया खुलासा….

सूरजपुर- निर्माणाधीन शौचालय के सेप्टिक टैंक में चार लोगों की मौत के मामले में चार लोगो की मौत जहरीली गैस की वजह से होने की पुष्टी हो चुकी है… इस सम्बन्ध में SECL भटगांव का खान बचाव दल मौके पर पहुचा.. और जहरीली गैस की जांच की गई.. भटगांव क्षेत्र की खान बचाओ केंद्र के सिनियर मैनेजर माइनिंग व प्रभारी एस एस धांगड़ व टीम में अखिलेश कुमार वरिष्ट प्रबंधक माइनिंग, एस के वर्मा, प्रबल लकड़ा वरिष्ट प्रबंधक माइनिंग, भुनेश्वर प्रसाद डिप्टी मैनेजर ने जांच पश्चात बताया कि हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) मौत की वजह बनी है।

गौरतलब है की इस समाचार को सबसे पहले फटाफट न्यूज ने आप तक पहुचाया था और इन चार मौत पर दावा किया था की पुराने सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस लीकेज होने की वजह से चार लोगो की मौत हुई है.. जिसके बाद जिले का प्रशसन व पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच कर रही थी.. इधर एसईसीएल के खान बचाव दल की जाँच में भी पाया गया है की मौत की वजह हाइड्रोजन सल्फाइड (H2S) है…

पढ़िए क्या था मामला –

सेप्टिकटैंक से जहरीली गैस के रिसाव से पिता-पुत्र समेत चार की मौत…