प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजी. रवि पाण्डेय से मुलाकात कर नियमितिकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा..

जांजगीर-चाम्पा। जिले मे संचालित छात्रावास के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो ने प्रदेश कांग्रेस सचिव इंजीनियर रवि पाण्डेय से मुलाकात कर नियमितिकरण की मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। ज्ञात हो कि जिले मे 110 छात्रावास संचालित है वर्तमान मे 35 छात्रावास बंद होने के कारण 1000 छात्र-छात्राएं प्रवेश से वंचित हो गये है। आश्रम छात्रावास के सभी दैनिक वेतन भोगी जिले के विभिन्न आश्रम छात्रावास एवं क्रीडा परिसर मे विगत 5-6 वर्षो से निरंतर अपनी सेवा दे रहे है लेकिन अभी तक नियमितिकरण नही हुआ है जिससे सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को बहुत परेशानी हो रही है एवं उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। अन्य जिले मे 3 वर्ष सेवा पूर्ण कर चुके कर्मचारियो का नियमितिकरण किया जा चुका है। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की मांग पर प्रदेश सचिव ने आश्वासन दिया कि अन्य जिलों के जैसा यहां भी नियमितीकरण का प्रयास किया जाएगा।