झारखंड में पहले चरण की 13 सीट के लिए आज से नामांकन शुरू. 30 को होगी वोटिंग

झारखंड. विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर गढ़वा जिले में पहले चरण के लिए आज यानी 6 नवंबर से नामांकन शरू हो गया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बता दें कि पहले चरण के लिए 6 से 13 नवंबर तक नामांकन होगा.

जिले में दो विधानसभा क्षेत्र गढ़वा व भवनाथपुर के लिए प्रथम चरण में मतदान 30 नवंबर को होना है, जिसके लिए प्रशासन द्वारा सभी कोषांगों का गठन किया गया है. गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के लिए सदर एसडीओ कार्यालय व भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नगरउंटारी अनुमंडलीय कार्यालय नामांकन दाखिल किया जायेगा जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है.

गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 5 चरणों में होंगे. पहले फेज के लिए 30 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि दूसरे चरण के लिए 7 दिसंबर, तीसरे फेज के लिए 12 दिसंबर, चौथे फेज के लिए 16 दिसंबर और पांचवें फेज के लिए 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनावों के ऐलान के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है.