रायगढ़ कलेक्टर का फेसबुक हुआ हैक.. पैसों की मांग की गई…

रायगढ़। रायगढ़ के कलेक्टर भीम सिंह का फेसबुक एकाउंट भी हैक हो चुका है, और हर बार की तरह इनके फेसबुक फ्रेंड्स से भी पैसे मांगे जा रहे है। भीम सिंह ने स्वयं सोशल मिडिया में जानकारी दी है की उनका फर्जी प्रोफाइल किसी ने बना लिया है और पैसो की मांग की जा रही है। उन्होंने सबको सतर्क किया है की वे किसी पर भी विश्वास न करे । इस मामले पर FIR भी दर्ज करा दिया गया है।

आपको बता दे की ये पहले अधिकारी नहीं है जिनका अकाउंट हैक हुआ है, इससे पहले भी कई ऑफिसर का अकाउंट हैक हो चूका है। अभी तीन दिन पहले ही IPS संतोष सिंह का भी फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था उससे पहले कोरबा SP और दुर्ग SP भी साइबर क्राईम के शिकार हो चुके है। अगर हम बात करें आम जनता की तो उनकी संख्या लाखों में है, लाखों लोग साईबर क्राईम के चपेट में आ चुके है। हैकर्स ने ऐसे न जाने कितने लोगों को लूट लिया है। जब देश के बड़े-बड़े अधिकारी ही इस क्राइम से नहीं बच पा रहे है तो आम जनता का बच पाना असंभव लगता है। लेकिन साइबर अपराधियों का मनोबल और अधिक मजबूत तब होता है जब उनके द्वारा ऐसी वारदातों को अंजाम दे दिया जाता है और उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाता, अभी तक जितने भी साइबर क्राइम हुए है उनमे से एक भी अपराधी को पुलिस नहीं पकड़ पाई है, हो सकता है ऐसा करने वाला व्यक्ति एक ही हो लेकिन हर बार बच जाने की वजह से वह अपने पैर पसार रहा हो।