वैश्विक महामारी से भगवान भी परेशान..तातापानी में श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक..मंदिर में पसरा सन्नाटा!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार).. वैश्विक महामारी का रूप ले चुके करोना से जहाँ एक ओर देश ही नही दुनिया परेशान है..तो वही अब कोविड 19 से भगवान भी परेशान है..ऐसा इसलिए क्योंकि कभी जिले का एक मात्र पर्यटक केंद्र रहे भूजल गर्म स्त्रोत तातापानी में भी पर्यटकों और श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है..मंदिर के मुख्य द्वार पर बाकायदा ग्रामवासियों द्वारा सूचना चस्पा कर दी गई है..

IMG 20200421 084519

बता दे कि जिले के भूजल गर्म ताप सयंत्र के रूप में विकसित तातापानी को पर्यटक स्थल के तौर पर स्थापित करने व प्राचीन मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए..भगवान भोले नाथ की 80 फीट की मूर्ति की स्थापना 3 वर्ष पूर्व की गई थी..इसके साथ ही तपतेश्वर महादेव मंदिर परिसर के आसपास हर्बल गार्डन व मनोरंजन के दृष्टिकोण से बोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी..और आम दिनों में यहाँ जिले ही नही बल्कि पड़ोसी राज्यो से भी श्रद्धालुओं व पर्यटकों की संख्या सैकड़ो में हुआ करती थी..लेकिन अब तस्वीर पहले जैसी नही है..मंदिर में केवल पुजारी को छोड़कर श्रद्धालुओं की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है..

IMG 20200421 084501

गौरतलब है कि तातापानी में भूमिगत जल स्त्रोत से हमेशा गर्म पानी बहता है..जिसे सहेजने कुंड बनाया गया है..और ऐसी मान्यताएं है..की कुंड के गर्म जल में स्नान करने से पुराने से पुराना चर्म रोग पूरी तरह से ठीक हो जाता है..

IMG 20200421 085722

वही वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पानी मे सल्फर (गंधक) की अधिकता होने के चलते वह हमेशा गर्म रहती है..

IMG 20200421 084530