होम आईसोलेटेड मरीजो के लिए कंट्रोल रूम स्थापित… ये पांच नंबर चौबीस घंटे रहेंगे सक्रिय…

कोरबा। लक्षण रहित तथा कम लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजो को होम आईसोलेशन में रखकर डाॅक्टरों की निगरानी में घर पर ही इलाज किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा होम आईसोलेशन मे रहने वाले मरीजो की निगरानी एवं समन्वय और प्रबंधन के लिए चैबीस घंटे चलने वाले काॅल सेंटर-सह-कंट्रोल रूम को पुनः शुरू कर दिया गया है।

जिला पंचायत कार्यालय कोरबा मे स्थापित जिला स्तरीय इस कंट्रोल रूम में इस बार पांच फोन स्थापित किए गए हैं। जिनका नंबर 07759-222720, 222721, 222722, 222723, 222724 है।

इस चैबीसो घंटे चलने वाले सक्रिय कंट्रोल रूम मे चिकित्सा अधिकारी के साथ नर्सिंग स्टाफ एवं पैरामेडिकल स्टाफ की भी ड्यूटी लगाई गई है। होम आईसोलेशन की अनुमति देने के पूर्व मरीज के होम आईसोलेशन के पात्रता के संबंध मे जिला कंट्रोल रूम की टीम द्वारा आंकलन किया जाएगा।