वीडियो: जब अधिकारी हुए रिलीव तो जमकर हुई आतिशबाजी..और लगने लगा नारा..

कोरिया..(कृष्णमोहन कुमार)..आपने अक्सर अधिकारियों के ट्रांसफर हो जाने के बाद फेयरवेल पार्टी(विदाई समारोह) के बारे में तो सुना ही होगा और सम्मिलित भी हुए होंगे..लेकिन सरगुजा सम्भाग में एक ऐसा कुछ हुआ..जिसे सुनकर आप कुछ पल के लिए सोचने पर भी मज़बूर हो जाएंगे..

जानकारी के मुताबिक आज जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे को राज्य शासन के आदेश के बाद कलेक्टर डोमन सिंह ने कार्यमुक्त कर दिया है.और आदिम जाति कल्याण विभाग के आयुक्त को विकास ललित शुक्ला को जिला शिक्षा अधिकारी का चार्ज दिया गया है..जिसके बाद शिक्षकों ने अपने अफसर को विदाई देने फेयरवेल पार्टी का आयोजन करना छोड़ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सामने जमकर आतिशबाजी करते हुए निवर्तमान शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे के विरोध में नारेबाजी की है..यही नही शिक्षकों ने शिक्षक कांग्रेस और शालेय शिक्षाकर्मी संघ के बैनर तले 6 जुलाई को प्रस्तावित धरना प्रदर्शन के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है..

वही शिक्षकों के द्वारा की गई आतिशबाजी का वीडियो शोसल मीडिया में वायरल हुआ है..जो चर्चा का विषय बनी हुई है..

बता दे कि राज्य सरकार ने 4 माह पूर्व जिला शिक्षा अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया था..जिसमे जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडे का स्थान्तरण धमतरी जिले के डाइट शिक्षण संस्थान नगरी में प्राचार्य के पद पर किया गया था.. और सरगुजा जिले के जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता को कोरिया जिले का जिला शिक्षा अधिकारी बनाया गया था..लेकिन राकेश पाण्डे को कार्यमुक्त नही किया गया था..राकेश पांडे पर जिले के शिक्षक संगठनों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए शिक्षण संचालनालय रायपुर में शिकायत की थी..और तब जाकर राज्य शासन के आदेश के बाद उन्हें कार्यमुक्त किया गया है..