कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 7 पटवारियों को किया निलंबित, जानिए क्या हैं पूरा माजरा

7 Patwaris Suspended: ग्वालियर में ट्रांसफर और अपने हितों के लिए वरिष्ठ अधिकारियों पर राजनैतिक दलों से दबाव डलवाना जिले के 7 पटवारियों को भारी पड़ा हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने इन पटवारियों को निलंबित कर दिया हैं।

Read More: छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जोन स्तरीय खेल मिनी स्टेडियम नवापारा कलां में हुआ आयोजित, पानी का नहीं हैं व्यवस्था, बोरवेल का मोटर गायब…

कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, कलेक्टर सिंह ने सिविल सेवा आचरण के नियम- 21 के प्रावधानों के आधार पर इन पटवारियों को निलंबित किया हैं। निलंबन से पहले सभी पटवारियों को विधिवत कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगे गए थे। कारण बताओ नोटिस के जवाब समाधान कारक न होने पर यह कार्रवाई की गई हैं।

Read More: PM किसान की 14वीं किस्त जारी, पीएम मोदी ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर किए 17 हजार करोड़ रुपए; अगर किस्त नहीं आई है तो क्या करें?

जिन पटवारियों को निलंबित किया गया हैं। उनमें राकेश कुमार रैपुरिया पटवारी तहसील चीनौर जितेन्द्र यादव पटवारी तहसील घाटीगाँव, रिषभ जैन पटवारी तहसील डबरा, जयप्रकाश शर्मा पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा), हिमांशु यादव पटवारी तहसील डबरा, राखी चौरसिया पटवारी तहसील सिटी सेंटर (वर्तमान डबरा) एंव अतुल सिंह पटवारी तहसील चीनौर (वर्तमान ग्वालियर) शामिल हैं।

इसे भी देखिए –