CM को नाम से “डॉ” हटाने के सलाह पर सिंहदेव को मिली सलाह पहले अपने नाम से “महाराजा” हटायें..

अम्बिकापुर मेडिकल कालेज अस्पताल की अव्यस्था के खिकाफ कांग्रेस का घेराव और घेराव के दौरान पहुंचे नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंह देव् द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर की गई टिप्प्णी पर भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया उनके खिलाफ दिखने लगी है। टी.एस. सिंहदेव के बयान को लेकर जहां एक ओर शोशल साइट्स में खासी बहस छिड़ी हुई है तो वहीं सरगुजा भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने भी इस संबंध में तीखी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल टी.सिंह देव ने कहा था की “मुख्यमंत्री को अपने नाम के पहले डॉ हटा लेना चाहिए” जिस पर भाजपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा है की “आजादी के 70 साल बाद भी जो अपने नाम के आगे से महाराज ना हटा पाये हों वो डॉ शब्द हटाने की बात करते है” बहरहाल अखिलेश सोनी नेताप्रतिपक्ष के ब्यान के संदर्भ में और क्या कहा आगे पढिये पूरा बयान।

गौरतलब है की पिछले दिनों अम्बिकापुर विधायक व नेता प्रतिपक्ष टी.एस.सिंह देव द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के विरूद्ध उनके नाम के आगे डॉ. शब्द हटाने के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सोनी ने कहा है कि जो आजादी और लोकतंत्र की स्थापना के 70 साल बाद भी अपने नाम के आगे लगा महाराजा शब्द हटा न पाये हो उनके द्वारा गरीब कल्याण के कार्या में लगी छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया के नाम के आगे लगे डॉ. शब्द को हटाने की बात कहना आोभनीय है। भाजपा सरगुजा उनके इस बयान की कड़ी निन्दा करती है। आगे उन्होने कहा है कि केन्द्र में 50 वर्षों तक शासन करने के बाद भी सरगुजा में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिये कोई भी प्रयास न करने वाली कांग्रेस पार्टी आज मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है। सरगुजा में मेडिकल कॉलेज खुले ये सरगुजावासियों का सपना था और इस सपने को देखते देखते कई पीढ़ि़यां बीत गयीं। इस सपने को साकार रूप देने का काम सिर्फ और सिर्फ डॉ. रमन सिंह की सरकार ने किया है। सरगुजा की जनता डॉ. रमन सिंह के प्रति आभारी है। आगे उन्होने कहा है कि छत्तीसगढ़ के संवेदनाल मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह द्वारा पिछड़े व आदिवासी जिला सरगुजा में स्वास्थ्य सुविधाओं में बढ़ोत्तरी व जिले के नौजवानों को स्वास्थ्य िक्षा से जोड़कर रोजगार उन्मुख बनाने के संकल्प को पुरा करने के लिये हीं मेडिकल कॉलेज कि स्थापना की गई जिसका लाभ जिले की आम जनता को मिलता दिख रहा है। ऐसे में कांग्रेस के द्वारा मेडिकल कॉलेज को लेकर प्रर्दान किया जाना मुद्दाविहीन कांग्रेस की खीझ को र्दाता है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने बजट में मेडिकल कॉलेज के लिये अलग से बजट का प्रावधान रखा है तथा एम.सी.आई. के गाइडलान्स के तहत मेडिकल कॉलेज के लिये पुरी व्यवस्था सुनिचित की है। कांग्रेस पार्टी का मेडिकल कॉलेज को लेकर विलाप दिखावे के अलावा कुछ भी नहीं है।