मुखबिर ने दी थी सूचना..और पुलिस ने बरामद की 3 भरमार बंदूके…

बलरामपुर (कृष्णमोहन कुमार) जिले के शंकरगढ़ पुलिस ने 3 भरमार बन्दूको के समेत तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है..पुलिस गिरफ्त में आये इन तीनो आरोपियो की गिरफ्तारी शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आसनपानी से की गई है..
दरसल छत्तीसगढ़ और झारखण्ड की सीमा से सटे बूढ़ा पहाड़ में बीते दिनों हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में झारखण्ड प्रान्त के 7 जवान शहीद हो गए थे..जिसके बात पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मार्गदर्शन में पुकिस लगातार बार्डर के क्षेत्रों में सघन सर्चिंग अभियान में जुटी हुई थी..इसी दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम आसनपानी निवासी फूलचंद,जगदीश, मंगरु के घरों में दबिश दी..जहाँ से पुलिस ने तीन लोडेड भरमार बंदूके बरामद की है..और आरोपियों को गिरफ्तार भरमार बन्दूको के सम्बंध में पता लगाने में जुटी हुई है…
बता दे की जिस क्षेत्र से पुलिस ने भरमार बंदूके बरामद की है,उस इलाके में कभी लाल आतंक का साया हुआ करता था..और यही वजह है,की पुलिस इस मामले की गम्भीरता से जांच कर रही है…