छत्तीसगढ़: नर्सिंग छात्राओं से भरी बस खेत में पलटी, 8 घायल छात्राएं अस्पताल में भर्ती

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुबह सुबह एक बस हादसे में शिकार हो गई. बस में 12 नर्सिंग की छात्राएं सवार थी. जिनमें से 8 लोग घायल हो गए है. घायलों को 108 की मदद से महारानी हॉस्पिटल लाया गया. जहां उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है.

जानकारी के अनुसार, आज सुबह डिमरापाल मेडिकल कॉलेज से ड्यूटी समाप्त कर नर्सिंग की छात्राएं आदेश्वर एकेडमी जा रहे थे. इसी दौरान लगभग 7 बजे आड़ावाल के सेमरा में उनके बस के सामने एक वाहन आ गया. उसे बचाने के लिए चालक बस को साइड में ले रहा था कि अचानक बस अनियंत्रित होकर खेत में उतर गया. और पलट गई.

नगरनार थाना प्रभारी बीआर नाग ने बताया कि बस पलटने से 8 छात्राएं घायल हुई है. घायल छात्राओं को तत्काल 108 की मदद से महारानी हॉस्पिटल लाया गया. जहां उनका इलाज जारी है. सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है. नर्सिंग छात्राएं आदेश्वर एकेडमी के हॉस्टल में रहती है. सुबह ड्यूटी समाप्त करने के बाद हॉस्टल वापस लौट रही थी.